गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ज़िले के चिलुआताल थाना क्षेत्र के भिटनी के रहने वाले जुनैद अहमद ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित जुनैद अहमद का कहना है कि चुनावी रंजिश को लेकर हबीबुर्रहमान ने चिलुआताल थाने पर फर्जी लूट की सूचना दी, जबकि मेरा लड़का लखनऊ में था और उसके पास टिकट भी है. पीड़ित ने मजनू चौकी पहुंचकर लड़के का टिकट और जीपीएस लोकेशन भी दिखाया गया. पुलिस ने आश्वस्त किया कि तहरीर पूरी तरीके से फर्जी है मैं पूरी तरीके से आश्वस्त था कि पुलिस को सही सूचना दे दी गई है लेकिन पुलिस ने अगले ही दिन मेरे लड़के के खिलाफ धारा 394, 506, 427 मुकदमा दर्ज कर दिया है।

भिटनी के प्रधान नजरुल ने कहा कि मजनू चौकी से मेरे पास फोन आया था अशफाक असद अबूसाद कृष्ण मोहन कहां है? उनके खिलाफ हबीबुर्रहमान ने लूट की तहरीर दी है. मजनू चौकी पर पहुंचकर लड़कों के बारे में बताया गया कि यह लखनऊ में है और इनका टिकट है लाइव लोकेशन भी दिखाए गए इसके बाद भी पुलिस ने अगले दिन लूट का मुकदमा दर्ज कर दिया है जो पूरी तरीके से फर्जी है चुनावी रंजिश में फर्जी लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया।


झूठी नहीं हो सकती लाइव लोकेशन

हबीबुर्रहमान पुत्र मसेरुल्लाह ने अपनी तहरीर में बताया है कि रात साढे़ सात बजे अशफाक व असाद पुत्रगण जुनेद अहमद, अबूसाद पुत्र झिनकू व कृष्णमोहन पुत्र अज्ञात ने मन्नूलाल पुलिया के पास रोक कर मारपीट की और 19 हजार रुपये लूट लिए। जब कथित आरोपी युवक ने चौकी प्रभारी को अपनी लाइव लोकेशन व आरक्षण टिकट भेजा तो वह लखनऊ के आसपास का मिला अब सवाल ये उठता है कि यहां मन्नूलाल पुलिया के पास मारपीट व लूटपाट करने वाला अशफाक कौन था।

चुनावी रंजिश को लेकर फंसाया जा रहा

ग्राम प्रधान नसरूल इस्लाम ने बताया कि जुनेद व उनका परिवार मेरा समर्थक है और हबीबुर्रहमान मेरे विरोधी है। वह चुनावी रंजिश को लेकर थाने पर सांगठांग कर झूठा मुकदमा दर्ज कर फंसा रहे है।
इस पूरे मामले पर एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच करा उचित कार्रवाई की जाएगी।