India News (इंडिया न्युज),सुशील कुमार / गोरखपुर उत्तर प्रदेश: मामला सुबह करीब साढ़े सात बजे का है जब बहू रीमा का संतराज से विवाद हो गया। जिसके बाद गुस्से में कुदाल उठाकर ससुर ने बहू के ऊपर प्रहार कर दिया। इस घटना में बहू की मौत हो गई। घटना के बाद संतराज फरार हो गया।

ससुर ने अपने ही बहु की निर्मम हत्या की

गोरखपुर से एक घटना सामने आ रही है। जहां एक ससुर ने रिस्तो को तार तार कर दिया। बता दें, मामला गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र की है। जहां एक ससुर ने रिस्तो को तार तार कर दिया है। ससुर ने अपने ही बहु की निर्मम हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद

बता दें, मामला बहुत छोटी बात को लेकर हुआ था। जिसके बाद गुस्से में आए ससुर ने विवाद के चलते बहू को फावड़ा से मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतिका के घर वाले भी मौके पर पहुच गए। और उन लोगो ने साफ़ आरोप लगाया है कि अकसर ही वो झगड़ा करता था। मारता पिटता था। और आज उसने फावड़े से मार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया |

घटना को अंजाम दे फरार हुआ ससुर

बुधवार की सुबह तकरीबन साढ़े सात बजे बहू रीमा का ससुर संतराज से विवाद हो गया। उसके बाद ससुर ने गुस्से में कुदाल उठाकर बहू के ऊपर प्रहार कर दिया। इस घटना में बहू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से ही ससुर  फरार हो गया है।

Also Read- Lucknow News: पहले साले से कहा कि अंतिम संस्कार की तैयारी करो, फिर दारोगा ने खुद को मार ली गोली