India News (इंडिया न्यूज़), (Sushil Kumar) Gorakhpur : गोरखपुर के ADG का आपरेशन त्रिनेत्र इस कदर आगे सफल हुआ है कि शाहपुर अकेले एक ऐसा थाना क्षेत्र बना जिसमें 3 हजार कैमरे लगे हैं। यह यूपी का पहला थाना बन गया है। आपरेशन त्रिनेत्र की सफलता के बाद ADG ने यहा खुली प्रतियोगिता रख दी। जिसमें जीतने वाले को एक लाख रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा कर दी गई, जो इन 3 किलोमीटर के रेंज में बिना कैमरे के जद में शाहपुर थाना पहुचेगा उसे एक लाख का इनाम दिया जाएगा|

अपराधियों से लड़ने की यह है अनोखी पहल

ऑपरेशन त्रिनेत्र को लेकर शाहपुर क्षेत्र में हुई खुली प्रतियोगिता। बता दें कि एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत हर प्रमुख चौराहे व स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इसके साथ ही हर घर कैमरा अभियान के तहत भी कैमरे लगाए गए। शाहपुर थाना क्षेत्र में सर्वाधिक 3000 से अधिक कैमरे लगे हुए हैं। इसको लेकर आज शाहपुर क्षेत्र के एच.एन.सिंह चौराहे से खुली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में एडीजी जोन अखिल कुमार मंडल आयुक्त अनिल ढींगरा एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश्वर सिंह शाहपुर थाना प्रभारी शशि भूषण राय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिसमें लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो प्रतिभागी बिना सीसीटीवी कैमरे की जद में आए हुए, अगर निर्धारित स्थान पर पहुंचते हैं, तो इन्हें एक लाख का इनाम भी दिया जाएगा। इसको लेकर खुली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अपराधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एडीजी जोन अखिल कुमार की यह अनोखी पहल है| यह अपराध व अपराधियों से लड़ने में उनकी मदद करेगा।

शाहपुर थाना में 3 हजार कैमरे लगाए

गोरखपुर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ADG अखिल कुमार ने इस पहल की शुरुवात की थी। जिसके बाद धीरे-धीरे देखते-देखते ये एक मुहीम बन गया, और सभी थाना क्षेत्रो में यह मुहिम बढ़ने लगी, और सबसे ज्यादा संख्या शाहपुर थाने ने दर्ज कराई, और आलाम ये है कि शाहपुर में 3 हजार कैमरे लगा दिए गए। आज इसको लेकर एक खुली प्रतियोगिता राखी गई, जिसमे जितने वालो को एक लाख का इनमा भी दिया जाना था, लेकिन इसमें कोई नहीं जीता क्योकि बिना कैमरे के जद में आए कोई निश्चित स्थान तक नहीं पहुच पाया |

यह भी पढ़ें : Prayagraj News : पाक्सो व SC/ST एक्ट में झूठे केस पर हाईकोर्ट की टिप्पणी