INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़),Sushil kuma, Gorakhpur : गोरखपुर से 4 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन्दे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर गोरखपुर से रवाना किया था। जिस दौरान वहां उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद थीं। उसके बाद ट्रेन को 9 जुलाई से रेगुलर कर दिया गया।

पहले पूरी सीट फूल, बाद में ट्रेन 80 प्रतिशत खाली

9 जुलाई को जब ये ट्रेन रेगुलर बेस पर पहली बार रवाना हुई तो उसमे पूरी सीटे फूल थी, और यात्रियों की लाइन अभी खड़ी थी। उसके बाद कई दिनों तक सिलसिला ऐसा ही चलता रहा। कुछ दिनों बाद यह अफवा उड़ने लगी कि वन्दे भारत में यात्री ही नहीं है और ट्रेन खाली जा रही है। ट्रेन की 80 प्रतिशत सीट खाली ही जा रही है।

पड़ताल में सच आया सामने

इस बात की पूरी जानकारी के इंडिया न्यूज़ की टीम ने अपनी पड़ताल तेज की तो सच का पता चला कि यह केवल अफवाह है। वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है जैसा बताया जा रहा है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह भी कहा कि ये पूरी तरह से अफवाह है और इस बात में कोई भी सत्यता नहीं है। उन्होने बताया कि हां ये अलग बात है, कि जब ये ट्रेन चली थी, तो 100% सीट फूल थी।

गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वन्दे भारत में 90 प्रतिशित सीट भरी है और 10 प्रतिशित सीट खाली है। तो केवल दस प्रतिशत का ही फर्क पड़ा है। वहीं लखनऊ से गोरखपुर आने वाली वन्दे भारत में 60 प्रतिशत यात्री सफ़र कर रहे है और इसमें 40 परसेंट का फर्क पड़ा है। उस पर भी हमारी नज़र है कि ऐसा क्यों हो रहा है और उसे ठीक कर लिया जाएगा। लेकिन ऐसा कहना कि वन्दे भारत या वन्दे भारत फेल हो रहा है और उसकी 80 परसेंट सीट खाली जा रही है, ये अफवाह है |

यह भी पढ़ें : Bhagalpur News Updates : दुकानदार ने रंगदारी नहीं दी तो दुकान के सामने फेंका बम ,दो हिरासत में