India News (इंडिया न्यूज),Gorakhpur News: मैसर्स गंगोत्री (Enterprises Limited) की ओर से गोरखपुर आईडीबीआई (IDBI) बैंक से 115.36 करोड़ रुपये का ऋण लिया गया था। साथ ही 101.07 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी दी गई। दोनों रकम 216.43 करोड़ रुपये हो गई है। आईडीबीआई (IDBI) बैंक लिमिटेड की तरफ से ऋण वसूली के प्रयास भी किए गए, लेकिन सफलता नहीं हासिल हुई है।
चिल्लूपार के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की (ED) द्वारा जब्त की गई 72.08 करोड़ रुपये की संपत्ति में से गोरखपुर जिले के लच्छीपुर में स्थित करीब ढाई एकड़ संपत्ति भी शामिल है। यह संपत्ति करीब 25 करोड़ के बकाये के एवज में जब्त की गई है।
हालाकि बैंक से कर्ज लेकर हड़पने के मामले में चार साल पहले ही वसूली की प्रक्रिया चल रही है। तब बैंक ने डेबिट रिकवरी ट्रिब्यूनल (DRT) का दरवाजा खटखटाया, फिर 25,75,22,744 रुपये (25 करोड़ 75 लाख 22 हजार 744 रुपये) के एक मामले में 19 जून 2019 को सम्मन जारी करके नीलामी की तारीख तय कर दी गई।
इस मामले में बैंक से 13,42, 88, 800 रुपये ऋण लिया गया था। बाद में यह प्रक्रिया पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी की खराब सेहत की वजह से सुस्त पड़ गई और नीलामी नहीं हो पाई थी । फिर इस पूरे प्रकरण की जांच (ED) ने शुरू कर दी, जिसके बाद जब्ती की कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार मैसर्स गंगोत्री (Enterprises Limited) की तरफ से गोरखपुर (IDBI) बैंक से 115.36 करोड़ रुपये का ऋण लिया गया था। साथ ही 101.07 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी दी गई। दोनों रकम 216.43 करोड़ रुपये बनती है। (IDBI) बैंक लिमिटेड की तरफ से ऋण वसूली के प्रयास भी किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। 10 जून 2011 को मैसर्स गंगोत्री,(Enterprises Limited) की तरफ से 20 करोड़ रुपये का एक बैंक खाता बंद करा दिया गया था।
नीलामी के लिए 10 जुलाई 2019 को (IDBI) बैंक लिमिटेड की तरफ से समन जारी किया गया। बैंक ऋण के एक मामले में 1 जून 2019 तक 25,75,22744 रुपये (25 करोड़ 75 लाख 22 हजार 744 रुपये) की देनदारी बनी थी।
ऋण वसूलने के लिए सदर तहसील के लच्छीपुर गांव स्थित प्लाट नंबर 183, खाता नंबर 2777 की 0.290 हेक्टेयर और 0.871 हेक्टेयर भूमि की नीलामी होनी थी। लेकिन किसी कारण नीलामी की प्रक्रिया नहीं हो पाई। अब 4 साल बाद शुक्रवार को (ED) ने कार्रवाई कर दी।
ये भी पढ़े
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…