India News (इंडिया न्यूज), Gorakhpur Road Accident: गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर आज बड़ा हादसा हो गया। गोरखपुर के गगहा के सराय चौराहे के पास दो रोडवेज बसें आपस में टक्करा गई। इस हादसे में 27 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। यात्री महाकुंभ में डुबकी लगाकर लौट रहे थे।
दिल्ली चुनाव से पहले निर्दलीय प्रत्याशी रामवीर शौकीन पर हमला? कार घुसने से मचा हड़कंप
कुंभ से लौट रहा था परिवार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में सवार श्रद्धालु हरिद्वार और प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाकर घर लौट रहे थे। दोनों बसों में इतनी भीषण टक्कर हुई कि अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों की मदद की और बस हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और प्रशासन की टीम ने राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर घायलों को इलाज के लिए गगहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया, जहां से गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
कैसे हुआ हादसा?
आपको बता दें कि शुरुआती जांच के मुताबिक पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बस ने आगे चल रही बस को टक्कर मार दी। दरअसल, आगे चल रही बस की रफ्तार किसी वजह से धीमी हो गई और पीछे चल रही बस के ड्राइवर को ब्रेक लगाने का मौका नहीं मिला, जिसकी वजह से दोनों के बीच भीषण टक्कर हो गई। पुलिस ने दोनों बसों के ड्राइवरों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।