India News (इंडिया न्यूज), Gorakhpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक स्कूल बस पलटने से दो छात्रों की मौत हो गई। मामला सिकरीगंज थाना क्षेत्र के उधनापार इलाके का है। शुक्रवार की सुबह एक डंपर को ओवरटेक करने के प्रयास में स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी।
हादसे में सगुआ गांव निवासी सातवीं कक्षा की छात्रा प्रतिभा (14) और मठिया बारीगांव निवासी साक्षी पांडे (8) की मौत हो गई। इस सड़क हादसे में आठ बच्चों के घायल होने की बात कही जा रही है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, और बचाव कार्य करते हुए घायल बच्चों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक उधनापार स्थित यूएस सेंट्रल एकेडमी स्कूल की बस अलग-अलग गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। स्कूल से महज 300 मीटर पहले एक डंपर को ओवरटेक करने के प्रयास में स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजा। घायलों के बहतर इलाज के निर्देश दिये गये हैं। घटना को लेकर सीएम योगी ने कहा है कि सभी घायल बच्चों का उचित इलाज कराया जाए। साथ ही उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए।
Also Read:-
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
Brazil News: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को लोगों…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…