India News (इंडिया न्यूज),Prayagraj Kumbh Mela 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के 45 दिनों (13 जनवरी से 26 फरवरी) में 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे, लेकिन तैयारी 100 करोड़ श्रद्धालुओं की होगी। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर मुख्य मुहूर्त में प्रयागराज में छह करोड़ श्रद्धालु स्नान करेंगे, लेकिन तैयारी 10 करोड़ की होगी। 12 किमी लंबे घाट तैयार किए जा रहे हैं। कुंभ का विस्तार 10 हजार एकड़ क्षेत्र में किया गया है। यहां चारों धामों के दर्शन भी होंगे।
द्वादश ज्योतिर्लिंग समेत अन्य प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन भी होंगे। भारत की 11 भाषाओं को समाहित करने वाले एआई टूल, भाषानी एप के जरिए हर व्यक्ति अपनी भाषा में प्रयागराज कुंभ, खोया-पाया की जानकारी ले सकेगा। कुंभ में आने वाले हर व्यक्ति की गिनती भी सरकार के पास होगी। जीरो लिक्विड डिस्चार्ज, 1.50 लाख शौचालय, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त कुंभ होगा। महाकुंभ यूपी की आर्थिक समृद्धि के रोडमैप को आगे बढ़ाने में मार्गदर्शक बनेगा।
सीएम योगी ने एक समाचार पत्र समूह द्वारा आयोजित दिव्य महाकुंभ-2025 कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीएम ने संभल के मुद्दे पर भी बेबाकी से अपनी राय रखी।
सीएम योगी ने कहा कि कल संसद में संविधान पर चर्चा हो रही थी और संभल का मुद्दा उठाया जा रहा था। उनके समय में 46 साल पहले संभल में जो मंदिर बंद कर दिया गया था, वो मंदिर फिर से सबके सामने आया और अपनी हकीकत सबके सामने रखी। इतना प्राचीन मंदिर, बजरंग बली की प्राचीन मूर्ति और ज्योतिर्लिंग रातों-रात संभल में नहीं आए।
उन्होंने कहा कि 46 साल पहले संभल के अंदर नरसंहार करने वाले बर्बर लोगों को आज तक सजा क्यों नहीं मिली। संभल में जिन निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या की गई, उनका क्या कसूर था। जो सच बोलेगा उसे धमकाया जाएगा, उसका मुंह बंद करने की कोशिश होगी. कुंभ को लेकर भी ये लोग बदनाम करने की कुचेष्टा करेंगे।
सीएम योगी ने कहा कि 2019 का कुंभ जिसने भी देखा होगा, उसे लगा होगा कि यहां लीक से हटकर काम हुआ है। पहली बार प्रयागराज में स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित कुंभ देखने को मिला। जो कुंभ गंदगी, भगदड़, अराजकता, असुरक्षा का प्रतीक बन गया था, वही प्रयागराज कुंभ 2019 में दिव्य और भव्य हो गया। सुरक्षा, सुप्रबंधन और स्वच्छता के मानक स्थापित किए गए। स्वच्छता ऐसी कि पीएम मोदी ने भी सफाई कर्मियों के पैर धोए। भारत की विरासत है कि जिसने भी काम किया है, उसका आभार व्यक्त करना चाहिए। महाकुंभ-2025 में भी आस्था और आधुनिकता का संगम देखने को मिलेगा।
सीएम ने इशारों-इशारों में कांग्रेस और विपक्षी दलों पर हमला बोला। उन्होंने कहा- जो लोग भारत का ठेका लेकर घूमते हैं और डिस्कवरी ऑफ इंडिया को भारत की सबसे प्राचीन पुस्तक मानते हैं। सीएम ने कहा कि 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने श्री राम जन्मभूमि से जुड़ा फैसला सुनाया, जिससे विवाद हमेशा के लिए खत्म हो गया, लेकिन वो लोग आज भी जज को धमकाते हैं। ये वही लोग हैं जो संविधान के नाम पर पाखंड कर रहे हैं। ये राज्यसभा के सभापति (उपराष्ट्रपति) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उनकी आवाज दबाना चाहते हैं। सभापति ने कर्तव्यों के निर्वहन की बात कही और कहा कि सदन चलना चाहिए। सदन में जनता से जुड़े मुद्दे उठाए जाने चाहिए।
इस पर इन लोगों (विपक्ष) ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे दिया। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग और सच बोलने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति को कटघरे में खड़ा किया। ये लोग उच्च सदन में महाभियोग का प्रस्ताव लेकर आते हैं, इसका मतलब है कि वे हर उस व्यक्ति को धमकाएंगे जो सच बोलेगा और भारत की विरासत पर चर्चा करेगा।
सीएम योगी ने कहा कि अगर अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनता तो यहां एयरपोर्ट, डबल रेल लाइन, कनेक्टिविटी नहीं होती। आम आदमी खुश है, श्रद्धालु आभार व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन देश के संविधान का गला घोंटकर उसमें चुपके से सेक्युलर शब्द घुसाने वाले लोग घर में विलाप कर रहे हैं। उन्हें काशी, अयोध्या की आध्यात्म और विकास से दिक्कत है। उन लोगों ने दशकों तक राज किया, लेकिन कुछ नहीं कर पाए। अब वे अपनी अक्षमता के लिए हमें कोस रहे हैं। वे अपनी मेहनत को हमारी सफलता बता रहे हैं। हमें उनकी मानसिकता को देखना होगा।
सीएम ने कहा कि इसी बहाने प्रयागराज को बदलने की कोशिश हो रही है। संगम में पहली बार पक्के घाट दिखेंगे। गंगा नदी पर पहली बार रिवर फ्रंट दिखेगा। संगम का पानी भी स्वच्छ और अविरल होगा। अक्षयवट कॉरिडोर पर श्रद्धालु पूरे साल दर्शन कर सकेंगे। सरस्वती कूप का कॉरिडोर बनकर तैयार हो चुका है। बड़े हनुमान जी मंदिर, महर्षि भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर बनकर तैयार हो चुका है।
श्रृंगवेरपुर में भी भगवान राम और निषादराज की गले मिलते हुए 56 फीट ऊंची प्रतिमा और कॉरिडोर का उद्घाटन पीएम के हाथों हुआ है। प्रयागराज के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है। 216 से ज्यादा रूट ऐसे हैं जिन्हें सिंगल से डबल, डबल से फोर लेन, फोर लेन से सिक्स लेन में बदला जा रहा है।
India News (इंडिया न्यूज़),Tabla player Zakir Hussain:मशहूर तबला वादक उस्ताक जाकिर हुसैन को अमेरिका के…
India News (इंडिया न्यूज),Gopalganj News Today: बिहार के गोपालगंज में एक युवती ने अपने प्रेमी…
India News (इंडिया न्यूज़),Maharashtra Ministers Full List:महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार…
Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 10 साल की सत्ता विरोधी लहर को…
India News (इंडिया न्यूज़),France:हिंद महासागर में फ्रांस के मायोट क्षेत्र में चक्रवात 'चिडो' ने काफी…
India News (इंडिया न्यूज),Tansen Festival: संगीत के क्षेत्र में ग्वालियर ने एक बार फिर से…