इण्डिया न्यूज़, शामली।

Government’s eye on black exploits गैंगस्टर एक्ट के मामले में जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के साथ ही उसके रिश्तेदारों के काले कारनामों पर सरकार की नजरें तिरछी हैं। नाहिद अहमद को बीते दो दिन में दोहरा झटका लगा है। नाहिद हसन को सोमवार को हाई कोर्ट से जमानत नहीं मिली तो मंगलवार को उनके चाचा के कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया।

(Government’s eye on black exploits: Bulldozer on illegal occupation in Shamli)

शामली के कैराना से विधायक नाहिद हसन (Nahid Hasan) के चाचा ने यहां पर अवैध कब्जा कर रखा था। ग्राम सभा की आठ बीघा की जमीन पर इस अवैध कब्जे को छुड़वाने के लिए जिला प्रशासन ने आज बुलडोजर चलवाकर कब्जा छुड़वाया। शामली के कैराना में समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के चाचा ने लम्बे समय से सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। कैराना के झिंझाना मार्ग पर सब्जी मंडी परिसर के बाहर कैराना देहात की आठ बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर विधायक के चाचा सरवर हसन (Sarwar Hasan) ने खेती भी शुरू कर दी थी।

(Government’s eye on black exploits: Bulldozer on illegal occupation in Shamli)

एसडीएम संदीप कुमार (SDM Sandeep Kumar) व सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना (CO Bijendra Singh Bhadana) के साथ तहसीलदार प्रियंका जायसवाल तथा कोतवाल अनिल कपरवान की मौजूदगी में उसके कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया। इस भूमि को विधायक नाहिद हसन के चाचा सरवर हसन के कब्जे से खाली कराया गया। इसके बाद जिला प्रशासन ने जमीन की मेड़बंदी कराई। गैंगस्टर नाहिद हसन के चाचा सरवर हसन को यहां पर भू माफिया माना जाता है। उसने कैराना नगर के भूरा रोड के पास जमीन पर कब्जा कर रखा था।

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube