उत्तर प्रदेश

अमृत स्नान को लेकर आखाड़ों में हो रही है दिव्य भव्य तैयारी, ढोल,नगाड़ों, तीर-तलवार के साथ निकलेगी शोभायात्रा

India News(इंडिया न्यूज़)Maha Kumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज में सनातन आस्था के महापर्व महाकुम्भ का दिव्य भव्य शुभारंभ पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ हो गई है। पौराणिक मान्यता के अनुसार महाकुम्भ का पहला अमृत स्नान कल मकर संक्रांति की तिथि पर विधि-विधान से होगा। महाकुम्भ के पहले अमृत स्नान की पूर्व संध्या पर अखाड़ों में तैयारियां पूरे जोश और उत्साह के साथ हो रही हैं। अखाड़ों के अध्यक्ष, मण्डलेश्वरों, महामण्डलेश्वरों,महन्त और अन्य पदाधिकारियों के रथ,हाथी, घोड़ों की साज-सज्जा की जा रही है। नागा साधु-संन्यासी धूनी रमा कर, अपने अस्त्र-शस्त्र, ध्वजा, ढोल-नगाडें, डमरू लेकर अमृत स्नान की शोभा यात्रा की तैयारी कर रहे हैं।

किस महामंडलेश्वर के आश्रम में रुकी हैं स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन, क्या है कनेक्शन, यहां जानें सबकुछ?

मण्डलेश्वर, महामण्डलेश्वरों के रथ, हाथी, घोड़े हो रहे तैयार

महाकुम्भ के अमृत स्नान का सनातन आस्था में विशेष महत्व है। अनादि काल ले साधु, संन्यासियों और श्रद्धालुओं की महाकुम्भ के अमृत काल में संगम स्नान करने की परंपरा रही है। आदि शंकराचार्य की प्रेरणा से बने अखाड़े महाकुम्भ में दिव्य शोभा यात्रा के साथ अमृत स्नान करते हैं। मान्यता अनुसार मकर संक्रांति के पर्व पर महाकुम्भ का पहला अमृत स्नान होता है। परंपरा अनुसार सभी अखाड़े अपने-अपने क्रम से अमृत स्नान करते हैं। अमृत स्नान की पूर्व संध्या पर सभी अखाड़ों में तैयारियां की जा रही है। अखाड़ों के सभी पदाधिकारियों, महंत, अध्यक्ष, मण्डलेश्वरों, महामण्डलेश्वरों के रथ, हाथी, घोड़ों, चांदी के हौदों की साज-सज्जा फूलों और तरह-तरह के आभूषणों से की जा रही है। किसी रथ पर भगवान शिव का अलंकरण है तो किसी पर मोर और भगवान गणेश का। साथी बैण्ड-बाजे भी अपने-अपने वाद्य यंत्रों के साथ तैयारियां कर रहे हैं।

अखाड़ों में विधि-विधान और इष्टदेव के पूजन के बाद निकलेगी शोभायात्रा

महाकुम्भ के अमृत स्नान में अखाड़ों के साधु-संन्यासी परंपरा अनुसार प्रातः काल दिव्य शोभा यात्रा लेकर संगम की ओर प्रस्थान करेंगे हैं। लेकिन अमृत स्नान की शोभा यात्रा निकलने का क्रम रात्रि से ही शुरू हो जाएगा। अखाड़ों के नागा संन्यासी अपने तन पर भस्म रमा कर,अपनी जटा-जूट का श्रृंगार कर धर्म ध्वजा, तीर-तलवार, भाले, ढोल-नगाड़े लेकर इष्ट देव के जयकारे लगाते हुए संगम की ओर चलेंगे। सबसे पहले अखाड़ों में इष्ट देव का मंत्रोच्चार से पूजन किया जाएगा। इसके बाद स्नान विधि पूजन कर, अखाड़ों के पदाधिकारी अपने-अपने क्रम से रथों, हाथी, घोड़ों पर सवार होकर जयकारे लगाते हुए संगम की ओर बढ़ेंगे।

मेला प्रशासन भी है अमृत स्नान के लिए पूरी तरह तैयार

मेला प्रशासन ने भी पहले अमृत स्नान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अखाड़ों के आने का क्रम, उनका मार्ग, स्नान का घाट और समय आदि निर्धारित कर दिया गया है। अखाड़ों के मार्ग में बैरिकेड लगा दिये गये हैं ताकि किसी तरह की भगदड़ न होने पाये। मेला क्षेत्र के सभी थानों और पुलिस कर्मियों को दिशानिर्देश जारी किये जा चुके हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वॉच टॉवर और आईसीसी कंट्रोल रूम से अमृत स्नान की शोभायात्रा की निगरानी करेंगे। सीएम योगी के निर्देशों के मुताबिक मेला प्रशासन अमृत स्नान काल में साधु-संन्यासियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करवाएगा।

महाकुम्भ के पहले अमृत स्नान को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी, सुबह 6.15 पर होगा प्रथम अखाड़े का स्नान

 

Ashish kumar Rai

Recent Posts

Bihar Petrol Pumps: बिहार सरकार का पेट्रोल पंपों को 15 दिनों में सुधार का अल्टीमेटम, नहीं तो उठाएगी बड़ा कदम

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Petrol Pumps: बिहार सरकार ने राज्य के पेट्रोल पंपों में…

6 minutes ago

Video:अपनी परफॉर्मेन्स से फैंस का दिल जीतने वाले नीतीश रेड्डी पहुंचे तिरुपति मंदिर, घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ किया दर्शन

रेड्डी का आंध्र प्रदेश के अपने गृहनगर विशाखापत्तनम में हवाई अड्डे पर पहुंचने पर नायक…

16 minutes ago

ब्लैकमेलिंग और अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपी पर पुलिस का एक्शन

India News (इंडिया न्यूज), Jalore News: जालौर के रानीवाड़ा पुलिस ने दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले…

17 minutes ago