India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: यूपी वासियों के के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। यहां प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के तहत 15 हजार लाभार्थियों के घर रोशन होंगे। इसे लेकर सरकार की ओर से आदेश भी जारी किए गए हैं। खबरों के मुताबिक, यूपी के शामली जिले में प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के तहत 15,000 लोगों के घर रोशन होंगे। इस कार्यक्रम के तहत उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली के अलावा केंद्र और राज्य सरकार से सब्सिडी भी मिलेगी।

75 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही सरकार

वहीं, प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के तहत एक से दो किलोवाट के रूफटॉप सोलर सिस्टम के निर्माण के लिए केंद्र और राज्य सरकारें 75 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान कर रही हैं। इस लाभ का लाभ लेने के लिए सरकारी उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UP Politics: सपा कार्यकर्ताओं ने CM योगी के कार्यक्रम से पहले किया ऐसा काम, पुलिस-प्रशासन के भी उड़े होश

ऐसे करें आवेदन

इसके लिए सबसे पहले पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmsuryagarh.gov.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर, “रूफटॉप सोलर पावर के लिए आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करें। फिर बिजली विवरण, मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर आदि जैसी जानकारी दर्ज करें। इनको सबमिट करने के बाद एक लॉगिन आईडी जेनरेट होगी। इसके बाद, अपने आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र और उपयोगिता बिल की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें, फॉर्म भरें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

UP Weather: सावधान! लखनऊ समेत यूपी के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, जानें अपने शहर का हाल