India News(इंडिया न्यूज़),Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बार फिर हादसा देखने को मिला। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बिसरख थाना क्षेत्र स्थित ब्लू सफायर मॉल की है। यहां निर्माणाधीन बिल्डिंग की ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद भगदड़ मच गई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
चल रही है पोस्टमार्टम की तैयारी
फिलहाल भीड़ को वहां से हटा दिया गया है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही है। पुलिस के मुताबिक, हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उसी की जांच की जा रही है। मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि हादसे की वजह का पता चल सके।
ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत
वहीं, मॉल से बाहर निकले लोगों में अभी भी डर का माहौल है। उनका कहना है कि ये सब अचानक हुआ, किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। जोरदार आवाज हुई और पता चला कि ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मॉल की पहली मंजिल पर छोटी-छोटी दुकानें हैं, जिनमें सैलून, गिफ्ट और कोल्ड ड्रिंक की दुकान शामिल हैं। जैसे ही दोनों लोग धड़ाम से गिरे तो फर्श पर खून फैल गया। दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जगह-जगह कांच के टुकड़े भी फैले हुए थे।
यह भी पढ़ेंः-
- Liquor Baron Ponty Chadha: शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा मुश्किल में, 400 करोड़ का फार्म हाउस ध्वस्त
- Lok Sabha elections 2024: बीजेपी की पहली लिस्ट से ये 4 विवादित सांसद गायब, जानें वजह