India News (इंडिया न्यूज),Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एटीएम लूट का प्रयास करने वाले एक बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुनील ने 20 अक्टूबर की रात को दो एटीएम मशीनों को तोड़कर नकदी लूटने का प्रयास किया था। इस घटना के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। 22 अक्टूबर को मेट्रो डिपो गोलचक्कर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने किए अवैध हथियार जब्त

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी सुनील को गोली लगी और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी की पहचान करते हुए बताया कि उस पर पहले से लूट के कई मामले दर्ज हैं। इस बार भी उसने एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के एटीएम को निशाना बनाया था।

Arvind Kejriwal News: पत्नी सुनीता संग अरविंद केजरीवाल ने किया माता वैष्णो देवी के दर्शन, जानें क्या की कामना ?

अन्य मामलों में भी आरोपी का नाम

पुलिस ने बताया कि सुनील पर सूरजपुर और ईकोटेक थर्ड थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उसके अन्य साथियों और आपराधिक गतिविधियों की जांच कर रही है।

DCW Contractual Services: संविदा कर्मचारियों की नौकरी खत्म होने पर केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया, बोले- ‘मैं भरोसा दिलाता हूं कि…’