India News (इंडिया न्यूज़) Greater Noida:  यूपी के ग्रेटर नोएडा में  हैरान करने वाली खबर  सामने आई है।  यहां एक अपार्टमेंट में  गांजा की खेती कर नशे का कारोबार चलाने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल अपने ही घर में ये खेती की जा रही थी।

घर में  हो रही गांजे की खेती

जानकारी के मुताबिक,  आरोपी अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर घर के अंदर गांजा की खेती कर रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी इस प्रीमियम गांजे की सप्लाई डार्क वेब के जरिए करता था. पुलिस के मुताबिक सूचना पर व्यक्ति के फ्लैट पर छापेमारी की गई. जहां गमलों में प्रीमियम गांजा (OG) के पौधे मिले।

पुलिस जांच में जुटी 

आरोपी अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर घर के अंदर गांजा की खेती कर रहा था. बीटा-2 पुलिस, नारकोटिक्स सेल और इकोटेक-1 पुलिस की संयुक्त टीम ने पार्श्वनाथ सोसाइटी के एक फ्लैट से प्रीमियम गांजा (OG) की खेती करने के आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस अवैध कारोबार में और लोग तो नहीं शामिल हैं.

Mallikarjun Kharge Row: पीएम मोदी पर खरगे के दिए बयान पर आगबबूला हुई JDU, कांग्रेस को जमकर लपेटा

MP News: लव जिहाद के बाद लैंड जिहाद पर मचा बवाल, जानें क्या है पूरा मामला