India News UP (इंडिया न्यूज़),Gyanvapi Case: यूपी के वाराणसी में बहुचर्चित मामले यानी ज्ञानवापी परिसर मामले से जुड़े श्रृंगार गौरी मामले में आज सुनवाई होगी। ज्ञानवापी मामलों से जुड़ी अलग-अलग सुनवाई के लिए जिला न्यायालय में आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है। इसके साथ ही बंद तहखानों में एएसआई सर्वे पर भी फैसला आ सकता है।

आधे दर्जन मामलो पर होगी सुनवाई

आज श्रृंगार गौरी से जुड़े करीब आधे दर्जन के मामले की सुनवाई होगी। इन तहखानों के मुकदमों की सूची और छत पर नमाजियों के प्रवेश पर रोक को लेकर भी आज सुनवाई है। हालांकि इन सबके बीच वाराणसी के क्षितिज ने पहले ही वाराणसी के महानुभाव सिंह के निधन को लेकर वाराणसी के अधिवक्ताओं से दूर रहने का फैसला किया है।

क्या है पूरा मामला

बता दे कि श्रंगार गौरी मामले में याचिकाकर्ता राखी सिंह की तरफ से ज्ञानवापी तहखाने की मरम्मत और बंद तहखानों के पुरातात्विक सर्वेक्षण को लेकर कोर्ट में अपील दी गई है। इस याचिका में काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से व्यास जी तहखाने की खारब स्थिती को देखते हुए पुजारियों की सुरक्षा के लिए यहां जल्द से जल्द छत को मरम्मत कराने की मांग की है। जिस पर आज बहस होनी है।

Employment News: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! UP में लाखों नौजवानों को मिलेगी सरकारी नौकरी

मुस्लिम समुदाय को छत पर जाने से रोक की है मांग

मंदिर समिति की ओर से अदालत से अनुरोध किया गया कि तहखाने के खंभे और छत बेहद जर्जर हालत में हैं। ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुजारी की सुरक्षा के लिए इनकी मरम्मत कराना जरूरी है। जिला मजिस्ट्रेट की अदालत में राखी सिंह की याचिका में छत की जर्जर हालत के कारण मुस्लिम समुदाय के सदस्यों के छत में प्रवेश पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की भी मांग की गई है। इसके अलावा याचिकाकर्ता राखी सिंह की ओर से श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन की मांग की गई है। अभी तक ज्ञानवापी परिसर के बाहर श्रीगारा गौरी के दर्शन केवल चैत्र नवरात्रि के दौरान ही होते हैं। इसे देखते हुए इसके नियमित दर्शन की आवश्यकता है।

Meerut News: CM योगी के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर अब अखिलेश के विधायक ने दी प्रतिक्रिया, कह दी ये बड़ी बात