India News(इंडिया न्यूज),Gyanvapi Survey Report: वर्तमान में भारत में मंदिरो को लेकर सियासत में जबरदस्त गर्माहट देखने को मिल रही है। वहीं इन सबके बीच सबसे ज्यादा गर्म मुद्दा है ज्ञानपावी का। जिसके सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए आज आज सुनवाई होनी है। जानकारी के लिए बता दें कि, जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वशेश की अदालत में दो सील बंद लिफाफे में दाखिल ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने पर आज निर्णय होगा। बता दें कि, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने 18 दिसंबर को रिपोर्ट दाखिल की थी।
हिंदू पक्ष की बातें
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, ज्ञानवापी के सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने जहां सर्वे रिपोर्ट की प्रति तत्काल दिए जाने का अनुरोध किया है, वहीं मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताई है। जहां मुस्लिम पक्ष का कहना है कि, रिपोर्ट की प्रति यह शपथ पत्र लेकर दी जाए कि वह लीक नहीं की जाएगी। इसके साथ ही रिपोर्ट की मीडिया कवरेज पर भी रोक लगाने की मांग रखी गई है।
सर्वे रिपोर्ट की बातें
वहीं बात अगर सर्वे रिपोर्ट की करें तो जिला जज की अदालत के आदेश से ज्ञानवापी में एएसआई ने बीते 24 जुलाई को सर्वे शुरू किया था। सर्वे, रिपोर्ट तैयार करने और उसे अदालत में दाखिल करने में 153 दिन लग गए। एएसआई की ओर से सर्वे रिपोर्ट के साथ ही जिलाधिकारी को सुपुर्द किए गए साक्ष्य की सूची भी अदालत में दाखिल की गई है। साथ ही एक प्रार्थना पत्र भी अदालत में दिया गया है, जिसमें यह बताया गया है कि एएसआई ने सर्वे का काम कैसे किया है।
ये भी पढ़े
- Hindi Language: हिंदी भाषा को लेकर सीएम नीतीश ने दी द्रमुक नेता को नसीहत, जानें वजह
- India-Canada Relation: भारत-कनाडा संबंध पर आया कनाडाई पीएम का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
- Rajasthan Assembly Session: CM भजनलाल शर्मा सत्र के पहले दिन पहुंचे…