India News (इंडिया न्यूज़), Halal Product: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आज (शनिवार) हलाल सर्टिफिकेट वाले खाद्य उत्पादों को तत्तकाल प्रभाव से रोक लगा दिया गया। इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिसके मुताबिक अब राज्य में हलाल सर्टिफिकेट वाले उत्पादों के निर्माण, भंडारण, वितरण और बिक्री पर बैन लगा दिया गया है।
लखनऊ में मामला दर्ज
बता दें कि इस मामले को लेकर लखनऊ के हजरतगंज थाने में मामला दर्ज करवाया गाय था। जिसमें शैलेंद्र शर्मा नाम के एक व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई, जमीयत उलेमा हिंद हलाल ट्रस्ट दिल्ली, हलाल काउंसिल आफ इंडिया मुंबई और जमीयत उलेमा महाराष्ट्र मुंबई समेत कुछ कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस शिकायत में बताया गया था कि डेयरी से लेकर मसाला और साबुन तक को हलाल प्रमाणपत्र देकर बेचा जा रहा है।
Also Read:
- World Cup Final 2023: वर्ल्ड कप फाइनल में VIPs की लंबी लिस्ट, फलाइट्स और होटलों के किराए में कई गुना बढ़ोतरी
- World Cup Final 2023: फाइनल मैच से पहले सट्टा बाज़ार गर्म, हार-जीत से लेकर टॉस और पावर प्ले पर लगा रहे कयास
- World Cup Final 2023: फाइनल मुकाबले से पहले दोनों टीमें साथ करेंगी डिनर, मेन्यू भी है खास