India News UP(इंडिया न्यूज़),Hamirpur News: हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के मौहर गांव निवासी रामबालक निषाद को ससुराल जाने पर दबंगों ने बुरी तरह पीटकर जिंदा जला दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। रामबालक की शादी बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के साड़ी गांव में भानुमति से हुई थी, लेकिन छह साल पहले भानुमति दोनों बेटों को लेकर मायके चली गई थी और बाद में दूसरी शादी कर ली। रामबालक, अपने बच्चों की वजह से ससुराल जाता था। इसी बीच, वहां उसकी एक अन्य महिला से दोस्ती हो गई थी।

ताला लगाकर कई लोगों को बुलाया

ग्यारह दिन पहले रामबालक मजदूरी के लिए बेंगलुरु जा रहा था कि तभी महोबा में साड़ी गांव निवासी रामकेश ने उसे अपने घर बुला लिया। वहां रामकेश ने दारू-मुर्गे की पार्टी की, और बाद में एक महिला ने रामबालक को अपने घर सोने के लिए बुला लिया। उसी समय महिला के पति ने दरवाजे पर ताला लगाकर कई लोगों को बुला लिया और रामबालक को लाठी, डंडों और धारदार हथियारों से जमकर पीटा गया। इसके बाद उसे खेतों में ले जाकर जिंदा जला दिया गया।

इलाज के दौरान युवक की मौत

रामबालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।