Happy Birthday PM Modi: पीएम मोदी का बर्थ डे मनाएगी बीजेपी, यूपी के हर जिले में रहेंगे मंत्री

India News ( इंडिया न्यूज), Nikita Sareen, Happy Birthday PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बर्थ डे को रविवार को बीजेपी पूरे यूपी में बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी कर रही है। बीजेपी ने पीएम के बर्थ के लिए 15 दिन का मेगा प्लान तैयार किया है, इस दौरान केंद्र और यूपी सरकार के मंत्री हर जिले में गली, नुक्कड़ और बूथ तक पहुंचेंगे। इस दौरान विश्वकर्मा योजना और आयुष्मान भव योजना की शुरुआत भी की जाएगी। विश्वकर्मा योजना की शुरुआत खुद पीएम मोदी दिल्ली से करेंगे।

कारीगरो और पारपंरिक शिल्पियों के लिए शुरू की गई इस योजना का फायदा पहुंचाने के लिए शुरू की गई इस योजना का प्रसारण पूरे देश में किया जाएगा। इस योजना में 18 पिछड़ी जातियों से जुड़े कारीगरों और शिल्पियों को तीन लाख तक के ऋण बांटे जाएंगे। यूपी में केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री एक-एक जिले में जाकर इन कारीगरों को ऋण बाटेंगे। इसके साथ ही जरूरतमंदों को आयुष्मान कार्ड बांटने लिए आयुष्मान भव योजना की शुरुआत भी रविवार को होगी।

हर दलित बस्ती में पहुंचेंगे नेता

पीएम के जन्मदिन पर बीजेपी के नेता हर दलित बस्ती तक पहुंचेंगे। इसके लिए सेवा कार्यों को शुरू करने की तैयारी की गई है। हर जिले में एक मंत्री या बीजेपी का पदाधिकारी दलित बस्तियों में मौजूद रहेगा। इसके साथ ही रविवार को ही पिछड़ा वर्ग मोर्चा पूरे प्रदेश में ओबीसी युवाओं की एक बाइक रैली भी निकाल रहा है। रैली की शुरुआत पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष और मंत्री नरेंद्र कश्यप गाजियाबाद से करेंगे। पीएम के जन्मदिन पर ही महिला मोर्चा लेटे हुए हनुमान मंदिर पर हवन और पूजन का आयोजन कर रहा है। पीएम के बर्थ डे पर एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है, जिसका उद्घघाटन सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों से जुड़े चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे। पीएम के जन्मदिन के आयोजन 15 दिन तक चलेंगे।

2 अक्तूबर को चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान

इस दौरान स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर भी लगाए जाएंगे। आगरा के सांसद और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने अंगदान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान 26 सितंबर से एक अक्तूबर तक बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया जाएगा। इसमें बूथ कमेटियों के नए सदस्यों की नियुक्ति के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की तैयारी की जाएगी। इसी अवधि में बस्ती संपर्क अभियान चलाकर पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि प्रत्येक बस्ती तक पहुंचेंगे। बस्तियों में मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई जाएंगी। 2 अक्तूबर को सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि पूरे प्रदेश में पीएम का जन्मदिन मनाया जाएगा। इस दौरान सभी पार्टी पदाधिकारी, सांसद, विधायक सेवा कार्य के जरिए घर-घर तक पहुंचेंगे।

लखनऊ में राजनाथ तो गोरखपुर में जनरल वीके सिंह

पीएम के बर्थ डे के आयोजन के लिए हर जिले में केंद्रीय मंत्री और यूपी सरकार के मंत्री रहेंगे। लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, झांसी में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, वाराणसी में केन्द्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय, गोरखपुर में माननीय केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह मौजूद रहेंगे। वहीं यूपी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना लखनऊ, सूर्य प्रताप शाही देवरिया स्वतंत्र देव सिंह उन्नाव धर्मपाल सिंह सम्भल, लक्ष्मीनारायण चौधरी अलीगढ़, नंदगोपाल गुप्ता नंदी कानपुर, जयवीर सिंह फिरोजाबाद, योगेन्द्र उपाध्याय फर्रूखाबाद, राकेश सचान फतेहपुर, बेबी रानी मौर्य झांसी, जितिन प्रसाद बांदा, आशीष पटेल सुल्तानपुर, ए.के शर्मा सिद्धार्थनगर, अनिल राजभर मऊ में रहेंगे। राज्यमंत्रियों को भी अलग-अलग जिलों में भेजा गया है।

ये भी पढ़ें –

PM Modi Birthday: स्मोक आर्टिस्ट ने पीएम मोदी को दिया ये नयाब तोहफा,धुएं से बनाई शानदार तस्वीर

PM Modi Birthday Special : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सीएम योगी और डिप्टी सीएम ने दी बधाई,…

Itvnetwork Team

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

16 minutes ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

4 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

8 hours ago