India News UP(इंडिया न्यूज),Hapur News: यूपी के हापुड जिले में एक बार फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। जनमाष्टमी की रात जब भक्त बड़े धूमधाम से कृष्ण कन्हैया का जन्मदिन मना रहे थे, तभी रात के अंधेरे में असामाजिक तत्वों ने गोहत्या की घटना को अंजाम दिया। सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव तिगरी में करीब एक दर्जन गायों का वध कर दिया गया। सुबह ग्रामीणों ने खेत में गायों के अवशेष पड़े देखे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई।
हिंदुओं ने दी घटना की सूचना
जानकारी होते ही बड़ी संख्या में हिंदू मौके पर एकत्र हो गए। गुस्साए हिंदुओं ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने गायों के अवशेषों को गड्ढा खोदकर जमीन में दफना दिया। पुलिस अधिकारियों ने हिंदुओं को आश्वासन दिया कि चरवाहों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें तैनात की जाएंगी। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हापुड के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव तिगरी निवासी विकास त्यागी ने बताया कि रात में ग्रामीण अपने घरों में धूमधाम से जन्माष्टमी मना रहे हैं। तभी रात के अंधेरे में चरवाहों ने एक दर्जन से अधिक जानवरों को मार डाला. पशुओं में करीब एक दर्जन गायें भी कट गईं। इस बात का पता उसे तब चला जब वह खेत पर आया और वहां जानवरों के अवशेष पड़े देखे।
Gang Rape: कोलकाता के बाद जोधपुर में मासूम के साथ दरिंदगी, मां का रो-रो कर बुरा हाल
हिंदूवादी संगठनों ने की ये मांग
इसकी सूचना मिलने पर ग्रामीण समेत तमाम हिंदू मौके पर जमा हो गये। अशांति और बढ़ते तनाव के बीच पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत एक गड्ढा खोदा और गायों के अवशेषों को जमीन में दफना दिया। हिंदुओं का कहना है कि हापुड जिले में हिंदुओं की आस्था के साथ छेड़छाड़ की गई है। पुलिस को जल्द से जल्द गोरक्षकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
CM Yogi: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के लिए योगी सरकार का बड़ा तोहफा, हर महीने मिलेंगे 8 लाख रुपए!
हिंदू संगठनों ने जताई नाराजगी
वहीं, इस मौके पर हापुड एएसपी विनीत भटनागर ने कहा कि सिंभावली थाना क्षेत्र के तिगरी गांव में कुछ जानवरों के अवशेष मिले थे। इसलिए हिंदू संगठनों में नाराजगी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गौशालाओं की तलाशी शुरू कर दी। जल्द ही चरवाहों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Sarkari Naukri: UP में इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां, यहां जानिए पूरी डिटेल