India News UP(इंडिया न्यूज),Hardoi News: आज सोमवार को हरदोई जिला कारागार पहुंचे नगीना सांसद व आजाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रकारों से बात की। चंद्रशेखर ने कहा कि अब्दुल्ला आजम से हमारे राजनैतिक रिश्ते नही जब भी मैं तकलीफ में रहा, आजम भाई वह पूरे परिवार का सहयोग मिलता रहा। आज उसी रिश्ते को और मजबूत करने मैं यहां आया।
उन्होंने आगे कहा कि मैं सोचता था कि जेल में होंगे तो परेशान होंगे पर जिस ताजगी के साथ मुलाकात हुई, उससे लगता है वो बहादुर आदमी है और बहादुरी से लड़ रहे हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि मैंने उनके मुकदमे को पढ़ा है, मैं यह कहना चाहता हूं मीडिया के माध्यम से जिनको कहना चाहता हूं उन तक ये संदेश पहुंच जाएगा कि सड़क से लेकर संसद तक हम इस लड़ाई को लड़ेंगे। अकेले नही छोड़ेंगे, हमारा परिवार है-हमे दुख है कि सत्ता में बैठे लोग उनका दमन कर रहे है– और तमाम लोग इसका तमाशा देख रहे हैं। यह भी इतिहास में लिखा जाएगा।
चेतावनी देते हुए बोले कि जब सरकार बदलेगी तो इन फर्जी मुकदमा दर्ज करने वालों के ऊपर सरकार विशेष ध्यान रखेगी। चिंता व्यक्त की कि मुझे एक खतरा और है मेरे छोटे भाई ने मुझे नहीं कहा, जिस तरह पिछली घटनाएं हुई है, मैं उनकी जान की सलामती की प्रार्थना करता हूं, मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि आपका वैचारिक विरोध हो सकते हैं। राजनीतिक विरोध हो सकते हैं लेकिन मैं चेतावनी के तौर पर के कहना चाहता हूं। अगर इस तरीके का कोई षड्यंत्र करने की साजिश रची गई तो हम और हमारे पार्टी कार्यकर्ता सरकार की ईट से ईट बजा देंगे।
UP By Election 2024: उपचुनाव प्रचार के दौरान भावुक हुए सपा के ये नेता, बोले- जो अन्याय हो रहा..
Goddess Appeared as Sita: वनवास के दौरान भगवान श्री राम और उनके छोटे भाई लक्ष्मण…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police Constable Result 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024…
Ranveer Singh ने अपने 'सबसे खास दिन' पर बीवी Deepika Padukone पर बरसाया प्यार, अनदेखी…
Khalistani Rally in Canada: खालिस्तान समर्थकों की वजह से कनाडा ने भारत के साथ अपने…
Doctor Commited Suicide: राजस्थान के भरतपुर में एसआर अस्पताल के डॉ. राजकुमार चौधरी ने आगरा…
India News (इंडिया न्यूज),ECO Tourism: हिमाचल में वन विभाग की 6 ईको टूरिज्म साइट्स को…