India News UP(इंडिया न्यूज),Hardoi News: हरदोई में एक इंटर कालेज में तैनात क्लर्क की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक का शव पड़ोसी के घर में पड़ा मिला। पास में ही उसकी लाइसेंसी पिस्टल पड़ी थी। मृतक के दोस्त की सूचना पर पुलिस पहुंची। इसके बाद फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया और गहनता से मामले की जांच की जा रही है।

कालेज में कलर्क पद कर कार्यरत था संदीप

लखनऊ जिले के इंटोजा थाना क्षेत्र के सिवेरी गांव निवासी मृतक संदीप यादव के पिता पिहानी ब्लाक क्षेत्र में एडीओ के पद पर कई वर्षों तक कार्यरत रहे। रिटायरमेंट के बाद वह लखनऊ में जाकर बस गए। वहीं उनका बेटा संदीप कस्बे के भारतीय इंटर कालेज में संविदा पर क्लर्क के पद पर कार्यरत था। इस वजह से बीते कई सालों से पिहानी कोतवाली के मोहल्ला भाटनटोला में श्याम के मकान में किराए पर कमरा लेकर अकेला रहता था। मोहल्ले में ही पड़ोसी अनीश शुक्ला के घर उनका आना जाना था।

मोहल्ले वालों ने सुनी थी गोली की आवाज

अनीश आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में निजी कर्मी के तौर पर कार्यरत हैं। उनके घर मे पत्नी व दो बेटे रहते हैं। उनकी पत्नी बड़े बेटे का प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला कराने के लिए गैर जनपद गई हुई हैं। घर में उनका छोटा बेटा है। मंगलवार की रात मोहल्ले वालों ने गोली चलने की आवाज सुनी। इस पर अनीश को जानकारी दी। वह घर पहुंचा तो संदीप का शव उसके मकान में जीने के निकट पड़ा पाया गया। घटना के वक्त अनीश शुक्ला के घर में छोटा बेटा एक कमरे में सो रहा था।

खटास के बीच पीछे से बार-बार किससे मिल रहीं कुमारी सैलजा, चुनावी माहौल में सामने आई तस्वीर

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। गोली दाहिनी कनपटी पर लगी थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद घर की सीढ़ियों पर उसने गोली मारकर खुदकुशी की। मामले की जानकारी होने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। बताते हैं कि उसकी शादी भी होने वाली थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। एएसपी मार्तण्ड प्रकाश सिंह का कहना है कि परिजनों के आने पर स्थिति स्पष्ट होगी।

Gyanvapi मामले में वजूखाने के ASI सर्वेक्षण को लेकर हिंदू पक्ष ने उठाई ये मांग, HC में पेश की दलीलें