केंद्र नहीं सुन रहा किसानों की बात : Harsimrat Kaur Badal
इंडिया न्यूज, लखनऊ:
तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई हिंसक घटना के बाद से ही विपक्षी दल लगातार भाजपा की केंद्र और यूपी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। यूपी सरकार द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को लखीमपुर जाने की अनुमति देने के बाद से लगातार राजनीतिक प्रतिनिधि वहां पहुंच रहे हैं जहां वे पीड़ित परिवारों से मुलाकात करके उन्हें अपनी संवेदनाएं दे रहे हैं वहीं राजनीतिक बयानबाजी भी हो रही है। बुधवार को जहां कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा पीड़ित परिजनों से मिले थे वहीं गुरुवार को सपा नेता अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
Read More: लखीमपुर खीरी हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा- गिरफ्तारी व एफआईआर पर दें स्टेटस रिपोर्ट
Lakhimpur Violence : पंजाब से शिअद प्रतिनिधिमंडल आज पहुंचेगा लखीमपुर
शिरोमणी अकाली दल का प्रतिनिधी मंडल लखनऊ पहुंचा है। यहां ये लोग लखीमपुर खीरी जाएंगे और पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। इस दौरान शिरोमणी अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हिंसक बर्बरता की हम निंदा करते हैं। हम किसानों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए की वह अब कृषि कानून रद कर दे। पूरे देश के किसान इनका विरोध कर रहे हैं।
(Lakhimpur Violence)