उत्तर प्रदेश

‘उसने हमारा नंबर ब्लॉक…’, महाकुंभ में छाये IIT वाले बाबा के पिता हुए भावुक, लगाई ये गुहार

India News(इंडिया न्यूज़)Maha Kumbh Engineer Baba: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में चर्चा का विषय बने आईआईटीयन बाबा अभय सिंह हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता झज्जर कोर्ट में वकालत करते हैं। पिता करण ग्रेवाल बताते हैं कि अभय सिंह बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छे थे। स्थानीय स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने के बाद अभय सिंह ने दिल्ली से आईआईटी परीक्षा की कोचिंग ली। इसके बाद उन्होंने मुंबई आईआईटी से कोर्स किया।

अभय सिंह के पिता ने बताया कि उन्होंने मास्टर्स ऑफ डिजाइनिंग का कोर्स भी किया है। इतना ही नहीं अभय सिंह ने देश की राजधानी दिल्ली और कनाडा में नामी कंपनियों में नौकरी भी की। हालांकि इसके बाद वे कनाडा छोड़कर भारत लौट आए। देश लौटने के बाद अभय सिंह सर्दियों में मनाली, शिमला, हरिद्वार समेत कई अन्य जगहों पर घूमते रहते थे।

करावल नगर सीट पर सियासी घमासान! अब तक रहा BJP का चुनावी दबदबा

6 महीने पहले हुई थी पिता से बात

पिता करण ग्रेवाल का कहना है कि करीब 6 महीने पहले उनकी बाबा अभय सिंह से बात हुई थी। तब से वह परिवार से दूरी बनाए हुए हैं। करण ग्रेवाल का कहना है कि वह और उनका परिवार चाहता है कि बाबा अभय सिंह घर वापस आ जाएं, लेकिन उनका यह भी मानना ​​है कि बाबा बनने के बाद उनके बेटे का परिवार में वापस आना संभव नहीं होगा। पिता का कहना है कि उनका बेटा आध्यात्म का संदेश देना चाहता है। करण ग्रेवाल ने बताया कि महाकुंभ में जब उनके बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उन्हें उसके बारे में पता चला।

बता दें कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मीडिया से बात करते हुए बाबा अभय सिंह ने बताया था कि वह मुंबई आईआईटी से पासआउट हैं। तब से ही उन्हें सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता मिल रही है। महाकुंभ 16 जनवरी से शुरू हुआ था और यह 24 फरवरी तक चलेगा।

कौन हैं ‘इंजीनियर बाबा’?

हरियाणा के मूल निवासी और आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र अभय सिंह अब ‘इंजीनियर बाबा’ के नाम से जाने जाते हैं। वे महाकुंभ में श्रद्धालुओं को विज्ञान और आध्यात्म के अनूठे संगम के बारे में समझा रहे हैं।

अभय सिंह ने एयरोस्पेस तकनीक में अपने गहन ज्ञान का इस्तेमाल करते हुए कॉपियों और रेखाचित्रों के माध्यम से श्रद्धालुओं को जीवन और आध्यात्म का महत्व समझाया। इंजीनियर बाबा ने कहा, “विज्ञान केवल भौतिक दुनिया को समझाने का एक माध्यम है, लेकिन इसका गहन अध्ययन हमें आध्यात्म की ओर ले जाता है। जो व्यक्ति जीवन को पूरी तरह से समझ लेता है, वह अंततः आध्यात्म की गोद में चला जाता है।’

इन लोगों को भूलकर भी कभी न बुलाएं अपने घर, जिंदगीभर करेंगे अपनी इस एक गलती का पछतावा

Ashish kumar Rai

Recent Posts

कौन हैं काशी के पंडित अमित भट्टाचार्य? जिन्होंने ठुकराया ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता

India News(इंडिया न्यूज़)Who is Pandit Amit Bhattacharya: वाराणसी के मशहूर सरोद वादक और सोनिया घराने…

1 minute ago

Saif Ali Khan घर पर हमला करने वाले ने मांगी 1 करोड़ रुपये,12वीं मंजिल पर रात को और क्या क्या हुआ?

शोर सुनकर सैफ अली खान अपने कमरे से उतरे और घुसपैठिए से भिड़ गए। दोनों…

3 minutes ago

‘जय श्री राम’ बोलने पर छात्र को परीक्षा से रोका, मचा बवाल

India News (इंडिया न्यूज),UP News: चित्रकूट जिले के संत थॉमस स्कूल से एक विवादित घटना…

30 minutes ago

महाकुभ में छाई रुद्राक्ष बेच रही ये लड़की, कजरारी आंखें और हीरोइन सी अदाएं पर फिदा हुए लोग

India News(इंडिया न्यूज़)Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो चुका है। 13 जनवरी को…

34 minutes ago