India News (इंडिया न्यूज), UP News: मेरठ में लोगों को बिना वजह थप्पड़ मारने वाले ‘थप्पड़बाज’ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डिप्रेशन का शिकार आरोपी कपिल को 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की मदद से पकड़ा गया.
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां स्कूटी सवार एक युवक राहगीरों को बिना वजह थप्पड़ मारकर परेशान कर रहा था. शहर में इस ‘थप्पड़बाज’ का आतंक था, जो लगातार महिलाओं, लड़कियों और बुजुर्गों को अपना निशाना बनाता था. आखिरकार मेरठ पुलिस ने कड़ी मेहनत और 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस बात का खुलासा थप्पड़बाज की गिरफ्तारी के बाद हुआ. पुलिस ने मुताबिक आरोपी का नाम कपिल है, जोकि डिप्रेशन का शिकार है. उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, इसीलिए वह बिना सोचे-समझे लोगों को थप्पड़ मार देता था. पुलिस ने रविवार रात आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से स्कूटी भी बरामद कर ली है.
महिलाओं और लड़कियों को अपना निशाना
आरोपी का नाम सामने आने के बाद साफ हो गया कि वह पहले भी कई महिलाओं और लड़कियों को अपना निशाना बना चुका है, जिससे इलाके के लोग काफी परेशान हैं. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बुजुर्ग को थप्पड़ मारता हुआ दिखाई दे रहा हैअगले दिन पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली जिसमें आरोपी ने एक बुजुर्ग रिटायर्ड अधिकारी को थप्पड़ मारा। थप्पड़ इतना जोरदार था कि बुजुर्ग अधिकारी नीचे गिर पड़े। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। साथ ही पुलिस ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी को मानसिक संतुलन ठीक करने के लिए मेडिकल सहायता भी दी जा रही है।
दुनिया का वो खूंखार तानाशाह, जिसने अपने खून से लिखवाई कुरान, हुआ ऐसा दर्दनाक अंत…कांप गई पूरी दुनिया