इंडिया न्यूज, लीगली स्पीकिंग डेस्क: ज्ञानवापी मामले में निचली अदालत में दाखिल सभी याचिकाओं को जिला जज की अदालत में ट्रांसफर करने मांग वाली याचीका पर सुप्रीम कोर्ट 21 अप्रैल को सुनवाई करेंगे। हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के समक्ष मामले की जल्द सुनवाई की मांग करते हुए कहा कि वाराणसी जिला अदालत ने ज्ञानवापी मामले को लेकर दाखिल की गई अलग-अलग याचिकाओं को एक जगह सुनवाई के लिए क्लब करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है, जबकि इस मामले में पांच बार तारीख लगने के बाद भी जिला अदालत ने अपना फैसला नहीं सुनाया है। ऐसे में हमारी मांग है की सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर आदेश जारी करें।

इसपर सीजेआई ने कहा इस मामले में 21 अप्रैल को सुनवाई की तारीख तय हैं उस दिन हम इस पर विचार करेंगे। दरअसल वाराणसी के जिला अदालत में अलग अलग कोर्ट में चल रहे मामलों की सुनवाई एक जगह जिला अदालत में किए जाने की मांग वाली याचिका वाराणसी की जिला अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

Also Read