India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के लोग इस समय तपिशभरी गर्मी का सामने कर रहे हैं, जिसकी वजह से प्रदेश के लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार है। वहीँ अब भी उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला वैसे ही जारी है। लखनऊ से लेकर गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज समेत कई जिलों में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीँ प्रदेश में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, लू चलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने मानसून को लेकर भविष्यवाणी कर डाली है। आइए जान लेते हैं कि आखिर किस दिन से UP के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
up weather news
मौसम विभाग ने मानसून को लेकर भविष्यवाणी कर डाली है। मौसम विभाग का कहना है कि मई के अंत तक मौसम पूरी तरह से बदल सकता है और मानसून की एंट्री हो सकती है। वहीँ, प्रदेश में 17 मई से 20 मई तक बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी भी दर्ज की जाएगी। वहीँ 17 मई से तराई क्षेत्र में आंधी-तूफान और छिटपुट बारिश की संभावना भी जताई गई है। इतना ही नहीं इस दौरान तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी। वहीँ लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत रहेगी और मौसम कूल कूल हो जाएगा।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी तो जान ली लेकिन जरूरी है ये भी जानना कि आज मौसम कैसा रहने वाला है। 15 मई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीँ इस दौरान पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर लू चलने की भी आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार बांदा, चित्रकूट, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर और संत कबीर नगर में लू चलने की संभावना है। साथ ही बस्ती, कुशीनगर, श्रावस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, अंबेडकरनगर और उसके आसपास के इलाकों में भी लू चलने की संभावना जताई गई है।