India News (इंडिया न्यूज), Lucknow-Agra Expressway Accident: यूपी के कन्नौज के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, हादसा दोपहर 1 बजे उस समय हुआ जब दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस तेज रफ्तार टैंकर से टकरा गई। बताया गया है कि, टक्कर के बाद दोनों वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गए। जांच के दौरान, रास्ते से गुजर रहे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह घायलों की मदद के लिये रुके। ऐसे में, मंत्री ने घायलों को निकलवाकर पहुंचवाया अस्पताल।
Farmer Protest: किसानों ने किया दिल्ली कूच! चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जानकारी के मुताबिक़, इस भीषण हादसे के तुरंत बाद एक्सप्रेसवे पर चीख-पुकार मच गई। ऐसे में, स्थानीय लोग और राहगीरों ने घायलों को बाहर निकालने में मदद की। बता दें, घटना की सूचना पर यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह मौके पर पहुंचे। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। उन्होंने अपना काफिला रुकवाकर स्थिति का जायजा लिया और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की। दूसरी तरफ, घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज और सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
इन दिनों, सर्दियों में कोहरे के कारण सड़क हादसों की संख्या में तेजी आई है। बीते 24 घंटे में यह कन्नौज में तीसरा बड़ा हादसा है। इसके अलावा, गुरुवार देर रात पीलीभीत और चित्रकूट में भी सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें क्रमशः पांच और छह लोगों की जान गई। ऐसे में, जरुरत है कि, सावधानी बरती जाए। लोगों से भी अपील की गई। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान वाहन धीमी गति से चलाएं और सावधानी बरतें। एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे हादसे चिंता का विषय बन गए हैं, जिससे प्रशासन की सतर्कता और बढ़ गई है।
LG VK Saxena News: DDA की जमीन बेचने के आरोप में 3 अधिकारियों पर जांच, एलजी ने दिए सख्त निर्देश
India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश का शेड्यूल जारी…
India News (इंडिया न्यूज़)Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को बड़ा…
सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी देने से इनकार करने वाले अपने आदेश…
वही केलॉग ने कहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध से निपटने में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन…
Mohammed Siraj DSP & IPL Salary: तेलंगाना पुलिस में डीएसपी के तौर पर मोहम्मद सिराज…
आज का मतदान अस्थिर युद्धविराम समझौते के कुछ सप्ताह बाद हुआ, जिसने इजरायल और लेबनानी…