Greater Noida Bus Accident: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर आज रविवार, 12 दिसंबर को सुबह दो बसों में जबरदस्त टक्कर हो गई है। इस हादसे में 3 यात्रियों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि कई यात्री इस बस दुर्घटना में घायल हो गए हैं। जिनमें दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।

हादसे में 3 यात्रियों की इलाज के दौरान मौत

आपको बता दें कि पुलिस ने हादसे को लेकर बताया है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर नॉलेज पार्क के पास ओवरटेक करने के चक्कर में दो बसों की आपस में जोरदार भिंडत हो गई है। इस बस हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि करीब 13 यात्री हादसे में घायल हो गए हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिसमें इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई है।

ओवरटेक के चलते हुई बसों में टक्कर

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने आगे बताया है कि एक बस MP 04 PA 3243 मध्यप्रदेश के शिवपुरी से दिल्ली की तरफ जा रही थी, वहीं दूसरी बस UP17 AT 6460 प्रतापगढ़ से आनंद विहार की तरफ जा रही थी। दोनों बसों में ओवरटेक के कारण ये बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है।

Also Read: सिनेमाघरों में धूम मचा रही ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’, दो दिन में की बंपर कमाई