India News(इंडिया न्यूज) Cm Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय भ्रमण पर गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में महाकुंभ से संबंधित तैयारियों, विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की वृहद समीक्षा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय बुनियादी व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि शीत लहर को देखते हुए श्रद्धालुओं के रुकने के स्थान पर अलाव के साथ ही शौचालय, साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। गंगा घाटों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित कराया जाए। बस स्टैंड पर भी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह परेशानी का सामना न करना पड़े।
मुख्यमंत्री ने काशी तमिल संगमम आयोजन के तैयारियों के संबंध में जानकारियां लेते हुए इसकी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को बेहतर और सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये जायें। उन्होंने राजस्व के लंबित वादों का शीघ्रता से मेरिट के आधार पर समाधान सुनिश्चित कराने के निर्देश जिलाधिकारी को दिया। पूर्व में वरुणा रिवर फ्रंट के संबंध में दिये गये निर्देशों के क्रम में आवश्यक कार्रवाई को आगे बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। वाराणसी-विंध्य क्षेत्र के तहत प्रस्तावित कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने वाराणसी में सीवरेज लीक के कतिपय मामलों पर जलनिगम (शहरी) तथा नगर निगम को पूर्ण समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सड़क/गली में सीवरेज ओवरफ्लो की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिये। उन्होंने जल निगम (शहरी) को पेयजल एवं सीवरेज को लेकर आमूलचूल सुधार लाए जाने के निर्देश दिये।
इसके आगे सीएम ने सख्त रूप से किसान यूनियन एवं ट्रेड यूनियन के नामों पर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जेल में सजा पूरी कर चुके विचाराधीन कैदियों पर त्वरित निर्णय लेते हुए उनकी रिहाई की कार्रवाई को आगे बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान कतिपय परियोजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर उन्होंने अपेक्षित कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित करते हुए इन परियोजनाओं की नियमित मॉनीटरिंग हेतु निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि पुलिस हमेशा अलर्ट मोड पर रहे ताकि किसी भी घटना को होने से रोका जा सके। महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए भीड़ नियन्त्रण के समुचित प्रबंध सुनिश्चित हो। ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के साथ इसमें महिला पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों को प्रशिक्षण देकर ड्यूटी लगाने को कहा।
पुलिस को 24 घन्टा गहन पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ ही ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, टैक्सी चालकों, स्ट्रीट वेंडरों, होटलों, हॉस्टलों, होम स्टे में ठहरने वालों के सत्यापन हेतु निर्देशित किया, जिससे अवांछनीय तत्वों पर नज़र रखी जा सके।साइबर अपराधों से बचाव के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाये जाने पर बल देते हुए उन्होंने शिक्षण संस्थानों में इसके प्रति प्रशिक्षण एवं प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने नशा के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने के निर्देश देते हुए हुक्का बार आदि अवैध क्रिया कलापों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, अध्यक्ष जिला पंचायत पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, टी राम, सुनील कुमार पटेल, प्रतिनिधि नीलरतन सिंह पटेल ‘नीलू’ के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
India News(इंडिया न्यूज)Harsha Richhariya in Mahakumbh: महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग आस्था की डुबकी…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम…
India News(इंडिया न्यूज),Kekri News: केकड़ी तहसील के मेवदाकला गांव निवासी आकाश गुर्जर अपनी दुल्हन को…
India News(इंडिया न्यूज) Bihar Politics: पूर्वी चंपारण जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शनिवार को…
अमेरिका में बहुत से पाकिस्तानी रहते हैं लेकिन उनमें पीटीआई समर्थकों की संख्या ज्यादा है।…
Italy PM Giorgia Meloni Birthday: टली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने 15 जनवरी बुधवार को…