India News (इंडिया न्यूज़),UP News: बरेली पुलिस लाइन के सरकारी आवास में रह रहे सिपाही अमित सोलंकी ने अपने पत्नी के पेट में चाकू घोंप दिया। बता दें कि इससे उसकी आंतें बाहर निकल आईं। निजी अस्पताल में उसका ऑपरेशन हुआ। आरोपी सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आपको बता दें कि बागपत निवासी गौरव कुमार ने कहा कि उनके पिता ने बड़ी बहन सोनिका की शादी बागपत के थाना बिनौली के गांव गोलियो का जिवाना निवासी अमित सोलंकी से की थी। विवाह में 10 लाख रुपये खर्च किए थे। अमित थाना फतेहगंज पश्चिमी में सिपाही के पद पर तैनात है और इन दिनों उसकी नौकरी जिला कारागार बिथरी चैनपुर में चल रही है।
कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज
आपको बता दें कि अमित पुलिस लाइन के आवास में परिवार के साथ रहता है। वह शादी के बाद सोनिका को यह कहकर परेशान करने लगा कि मायके वालों से कहकर उसको मेरठ में घर बनवाकर दिलवा दो। सोनिका ने कहा कि उनके मायके वालों की इतनी हैसियत नहीं है तो अमित उसे प्रताड़ित करने लगा। बता दें कि आरोप है कि रविवार को घर दिलवाने की बात कहकर अमित ने सोनिका को जमकर बेरहमी से पीटा। विरोध पर सोनिका के पेट में चाकू घोंप दिया। इससे उसके पेट से आंतें बाहर निकल आई। आसपास के लोग आए तो घायल सोनिका को निजी अस्पताल ले गए। पीछे से सिपाही अमित भी पहुंच गया। उसने अस्पताल स्टाफ को सोनिका का उपचार करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। सोनिका के भाई गौरव की तरफ से कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जगदीश टाइटलर को दिल्ली HC से बड़ा झटका, ट्रायल प्रोसेडिंग पर रोक लगाने से इनकार