India News mp( इंडिया न्यूज) Baghpat Road Accident: यूपी के बागपत में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन कर श्रद्धालुओं लौट रहे थे इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली को पिकअप ने टक्कर मार दी। इसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप ड्राइवर को पकड़ लिया है।

नदी में भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन

जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के सराय मोड़ स्थित बिजली घर के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक वाहन की टक्कर हुई।वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग यमुना नदी में भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन करके लौट रहे थे। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए। घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दो लोगों की मौत हो गयी।

शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान दीपू और अभिषेक के रूप में हुई है। वहीं तीसरे घायल का इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आपको बता दें चालक को हिरासत में ले लिया गया है साथ ही उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली गई है।

Atishi Oath Swearing Ceremony: 21 सितंबर को आतिशी ले सकती हैं सीएम पद की शपथ, LG ने भेजा राष्ट्रपति को पत्र

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, जानिए क्यों कहा ऐसा मैच जीतने को तरसेगा भारत