India News (इंडिया न्यूज), UP Road Accidents: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलीगढ़ और बिजनौर जिलों में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों ने 8 लोगों की जान ले ली। यूपी के अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में सोमवार रात यमुना एक्सप्रेसवे पर एक प्राइवेट बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे से पूरे इलाके में हाहाकार मच गया। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ CM योगी आज देखेंगे फिल्म ‘द साबरमती एक्सप्रेस’
बिजनौर में हुई दुर्घटना से 3 लोगों की मौत
दूसरी घटना बिजनौर के नहटौर क्षेत्र में हल्दौर रोड पर हुई, जहां एक ट्रैक्टर ने खड़ी ट्रॉली को टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान पीछे से आ रही एक बाइक ट्रैक्टर से जा टकराई। बाइक पर सवार तीन लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में ट्रेक्टर ने ट्रॉली को पीछे से टक्कर मारी। इस दौरान एक बाइक पर सवार 3 लोग हादसे की चपेट में आ गए। अलीगढ हादसे में भी एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। ऐसे में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और घायलों को समय पर बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए।
हादसों को लेकर प्रशासन आई हरकत में
दोनों घटनाओं के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। इन दिनों बढ़ते सड़क हादसों पर प्रशासन ने जायजा लेना शुरू कर दिया है। साथ ही, पुलिस ने भी अपनी और से बचाव अभियान पर कार्य शुरू कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। तेज रफ्तार और लापरवाही से हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है। फिलहाल, प्रशासन को इन हादसों के पीछे के कारणों की गहन जांच करनी होगी।