India News (इंडिया न्यूज),Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दलित पुलिसकर्मी की शादी में बवाल हो गया। घुड़चढ़ी के दौरान उपद्रवियों ने न सिर्फ पथराव किया, बल्कि दूल्हे को घोड़ी से उतार दिया और डीजे भी तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के टिटौटा गांव का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूल्हे के पिता नंदराम के मुताबिक बारात निकलने वाली थी। इसके लिए घुड़चढ़ी शुरू हो चुकी थी। इसी बीच आधा दर्जन से ज्यादा लोग आए और बारात पर पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते उपद्रवी तत्वों ने घोड़ी पर बैठे उनके बेटे को नीचे खींच लिया और बारात में लगे डीजे को तोड़ दिया। इस घटना में बारात में शामिल कई लोग घायल हो गए। पूरी व्यवस्था बाधित हो गई। हालात को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए।
नंदराम ने बताया कि उनका बेटा पुलिस कांस्टेबल है। एक तो वह पुलिस में कार्यरत था और दूसरे उसकी शादी होने वाली थी। इसलिए परिवार में सभी लोग खुश थे। इस कारण उसकी शादी के लिए भव्य तैयारियां की गई थीं, लेकिन गुंडों के हमले के कारण उसकी बारात में अफरा-तफरी मच गई और सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं। गनीमत रही कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद बड़ी मुश्किल से दोबारा सारी तैयारियां की गईं और बारात निकाली गई।
पुलिस के अनुसार, घटना स्थल के पास ही किसी की मौत हो गई थी। ऐसे में जब घुड़चढ़ी के दौरान दूल्हा तेज आवाज में डीजे बजाते हुए निकला तो लोगों ने नाराजगी जताई। इसके बावजूद जब दूल्हे पक्ष ने डीजे बंद नहीं किया तो लोग भड़क गए और बारात पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार, इस घटना को लेकर हर संभव एंगल से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, इस बारात का दूल्हा पुलिस में है, जबकि दुल्हन भी पुलिस कांस्टेबल है।
India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: देहरादून के विकासनगर इलाके से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: RJD ने इस बार कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पूर्णिया के गुलमोहर हॉस्पिटल में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में एक चौंकाने वाला मोड़ आया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्हें…