इंडिया न्यूज, लखनऊ, (Houses In Cities) : शहरों में मकान की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार आवास विकास परिषद और विकास प्राधिकरणों से खाली जमीनों पर योजनाएं लाने का निर्देश दिया है। इसमें आवासीय और व्यवसायिक योजनाएं लाई जाएंगी।
आवास विभाग ने प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरणों और आवास विकास परिषद से उनके यहां भूमि बैंक के बारे में जानकारी मांगी थी। इसमें पूछा गया था कि किसके यहां कितनी जमीनें खाली हैं और कितने के अधिग्रहण की तैयारी है। आवास विकास परिषद और विकास प्राधिकरणों ने मार्च 2022 तक की स्थिति के बारे में जानकारी दी है। इसके अनुसार अधिकतर जमीनें बड़े शहरों में खाली हैं।
प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने आवास आयुक्त और विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि खाली जमीनों पर योजनाएं लाई जाएं, जिससे लोगों की जरूरतें पूरी हो सके और उनकी आय में बढ़ोतरी हो सके। सालों-साल जमीन खाली रहने से इन पर अवैध कब्जा होने की संभावना बनी रहती है। अवैध कब्जा होने की स्थिति में इसे खाली कराने पर समय जाया होता है और कोर्ट में मामला जाने से इसके फसने की संभावना भी रहती है।
आवास विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2022 तक प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरणों और आवास विकास परिषद में 2377 भूखंड ऐसे हैं जो खाली हैं। इनकी कीमत 812.76 करोड़ रुपये है। सबसे अधिक आवासीय जमीनें आवास विकास परिषद के पास 627, लखनऊ विकास प्राधिकरण 155, बरेली 880, कानपुर 181, बांदा 114 और आगरा के पास 106 भूखंड हैं। व्यवसायिक की कुल 4932 जमीनें हैं। इसकी कीमत 10412.85 करोड़ रुपये है।
सबसे अधिक व्यवसायिक जमीनें आवास विकास परिषद 1123, लखनऊ 628, आगरा 515, गाजियाबाद 390, कानपुर 380, मेरठ 464, मुजफ्फरनगर 127, हापुड़ 229, मुरादाबाद 141, बरेली 394 जमीनें हैं।
विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद द्वारा संपत्तियों का आवंटन किए जाने के बाद भी रजिस्ट्रियां नहीं हो रही हैं। इसके चलते इनकी रखवाली पर बेजा पैसा खर्च हो रहा है। अमूमन तो समय से रजिस्ट्री न कराने वालों से चौकीदारी शुल्क लेने की व्यवस्था है, लेकिन जुगाड़ के सहारे इसे या तो माफ या फिर कम करा लिया जाता है।
प्रमुख सचिव आवास ने अधिकारियों से ऐसी संपत्तियों की रजिस्ट्री अभियान चलाकर कराने का निर्देश दिया है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में 12030, आवास विकास परिषद 10522, लखनऊ 11991, कानपुर 1873, मुरादाबाद 740, आगरा 3949 व रायबरेली में 756 संपत्तियों की रजिस्ट्री मार्च 2022 तक होना बाकी थी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : पलवल में 5 साल के मासूम की हत्या कर शव कुएं में फेंका, पुलिस को कुएं के पास मिले ये सबूत…
ये भी पढ़े : मुंबई से छपरा जा रही गोदान एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, घबराकर कूदे लोग, जानें कैसे लगी आग?
ये भी पढ़े : ईरान में हिजाब का विरोध, सड़कों पर उतरीं महिलाएं, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़े : 15 जुलाई से मुफ्त लगाई जाएगी कोरोना की बूस्टर डोज
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit News: पंजाब के आतंकवाद की झलक पीलीभीत में एक बार…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Engineer Suicide: जयपुर में आत्महत्या का एक दिल दहला देने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Robbery: कटिहार जिले के सिमरा बगान क्षेत्र में शनिवार की…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस ने नई…
India News (इंडिया न्यूज),UP News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पहासू में इंडिया न्यूज़…
Liver Health Tips: भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर स्वास्थ्य संबंधी चेतावनियों पर ध्यान नहीं…