India News (इंडिया न्यूज),Sambhal Violence: दिल्ली से संभल जा रहे सपा सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को यूपी पुलिस ने यूपी-दिल्ली बॉर्डर के पास रोक लिया। मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी के सांसद और सपा प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हरेंद्र मलिक को यूपी गेट पर रोक दिया गया। वहीं लखनऊ में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को रोक दिया गया। इसके बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है।
अखिलेश यादव ने कहा, “समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल संभल जा रहा था, हम सब शांति के पक्षधर हैं. लोगों को न्याय मिलना जरूरी है. प्रशासन जो भी समय-समय पर कह रहा है, वह सरकार के इशारे पर कह रहा है। अगर इतनी फोर्स की पहले तैनात की गई होती तो ऐसी अप्रिय घटना ही नहीं होती। संभल के लोगों को न्याय मिलना चाहिए, शांति होनी चाहिए लेकिन भाजपा ऐसा नहीं चाहती। प्रतिनिधिमंडल को वहां जाने नहीं दिया गया, लेकिन ऐसा कब तक चलेगा?”
आगे अखिलेश ने कहा कि प्रशासन जानबूझकर इस मामले से ध्यान भटकाना चाहता है। वहीं सपा प्रतिनिधिमंडल के दौरे पर संभल के डीएम राजेंद्र पैंसिया ने कहा, “अभी धारा 163 लगी हुई है और हम सभी से अनुरोध करते हैं कि 10 दिसंबर तक यहां न आएं। माहौल शांतिपूर्ण है और किसी तरह की कोई समस्या नहीं है लेकिन सावधानी और संवेदनशीलता के तहत हमने सभी को मना किया है।”
पुलिसकर्मियों ने मुजफ्फरनगर के एसपी सांसद हरेंद्र मलिक से कहा कि उन्हें आगे जाने की इजाजत नहीं है। एसीपी के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। इस मौके पर सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि यह सत्ता पक्ष की मनमानी है। इसी के चलते उन्हें आगे जाने से रोका जा रहा है। कोई भी व्यक्ति कहीं भी जा सकता है।
उन्होंने कहा कि वह निश्चित रूप से सावधान रहेंगे और अगर पुलिस उन्हें रोकती है तो वह कानून के दायरे में अगला कदम उठाएंगे। फिलहाल सांसदों को काफी देर तक इंतजार करने के बाद दिल्ली लौटना पड़ा है। उन्होंने कहा है कि वह सोमवार को संसद में इस मुद्दे को जरूर उठाएंगे। उन्हें रोके जाने के दौरान कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया था।
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण भूकंप का कहर जारी है।…
India News (इंडिया न्यूज), MP Crime: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक चौंकाने वाला…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में 7 जनवरी से कड़ाके की…
Earth Quake: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पटना समेत…
Today Rashifal of 07 January 2025: आज है साल का पहला मंगलवार इन 5 राशियों…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)…