इंडिया न्यूज़, जौनपुर।
प्रतापगढ़ जिले में एसडीएम की पिटाई से हुई कर्मचारी की मौत से आज जिले के कर्मचारियों में भारी आक्रोश दिखा। सभी कर्मचारी अपने अपने दफ्तरो में तालाबंदी करके पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी किया उसके बाद से सभा आयोजित करके हत्यारे को गिरफ्तार करके जेल भेजने की मांग किया। कर्मचारियों के हड़ताल के चलते वादकारियों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।
Read More : cleared the way in the village : जौनपुर में फिर चला बाबा का बुलडोजर बम
(Huge Resentment Among Employees :Employees demonstrated on the death of the employee due to beating of SDM)
उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीरियल कलेक्ट्रेट (Uttar Pradesh Ministerial Collectorate) कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शिव मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों आज सुबह से काफी गुस्से में थे। सभी समय से अपने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार विरोध प्रर्दशन करते हुए सभी कार्यालयों में तालाबंदी कराया उसके बाद एक सभा आयोजित करके आरोपी एसडीएम की गिरफ्तारी की मांग किया।
(Huge Resentment Among Employees :Employees demonstrated on the death of the employee due to beating of SDM)
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शिव मोहन श्रीवास्तव (Shiv Mohan Srivastava) ने कहा कि किसी भी अधिकारी को अपने कर्मचारी से मारपीट एवं हिंसक वारदात करने का अधिकार नहीं है यह कृत्य शासन व प्रशासन की छवि खराब कर रहा है।
Read More : Government’s eye on black exploits : शामली में चला अवैध कब्जे पर बुलडोजर
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube