India News (इंडिया न्यूज), Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के जाजमऊ इलाके में एक बंद पड़े मदरसे से मानव कंकाल मिलने की घटना ने सनसनी फैला दी है। इस खबर के बाहर आने के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है, चारों तरफ इस खबर पर चर्चा जारी है। जानकारी के मुताबिक, यह मदरसा करीब दो साल से बंद पड़ा था। इस बुधवार को पुलिस को सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर ताले तोड़े और अंदर से मानव कंकाल बरामद किया। FSL की टीम भी आई मौके पर। कंकाल को कब्जे में लिया गया है, आगामी जांच के लिए, लेकिन यह पुरुष का है या महिला का, इसकी जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही मिल सकेगी।
Sambhal Violence: संभल हिंसा पर एक और आरोपी पुलिस के शिकंजे में! अब तक 28 गिरफ्तार
बता दें, मदरसे के मालिक हमजा को यह जानकारी उनके भाई ने दी थी, इसके बाद फौरन उन्होंने परिसर में कंकाल पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर काफी भीड़ भी इक्कठा हो गई थी। पुलिस ने पहले भीड़ को हटाया फिर कंकाल को बाहर निकाला गया। इसके अलावा, अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) राजेश श्रीवास्तव ने भी जानकारी दी कि इस मदरसे को करीब दो साल पहले बंद कर दिया गया था। कंकाल को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम और डीएनए जांच का आदेश जारी किया गया। कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और डीएनए को सुरक्षित रखा गया है।
ऐसे में, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों और फील्ड यूनिट को जांच के आदेश दिए गए हैं। दूसरी तरफ, बरामद की गई कंकाल का वैज्ञानिक अध्ययन भी किया जाएगा, जिससे मौत के कारण, मृतक की आयु और लिंग का पता लगाया जा सके। जैसे संदिग्ध परिस्थितियों में कंकाल का मिलना हुआ है, कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, यह स्पष्ट नहीं है कि कंकाल यहां कैसे आया। पूरे मामले में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसकी जानकारी जल्द दी जाएगी।
India News (इंडिया न्यूज़),Shimla News: हिमाचल के शिमला में फिर एक बार राजनीति नेताओं के…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence Update: संभल मस्जिद विवाद के बीच, एक और प्रतिक्रिया…
India News (इंडिया न्यूज), Bison Project 2: मध्य प्रदेश का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, जो अपनी…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan IT Raid: राजस्थान में इनकम टैक्स की टीम ने बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज), Anganwadi Centers: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों पर…
Shukra Gochar 2024: हिंदु धर्म में ज्योतिष शास्त्र की मान्यता बहुत वर्ष पूरानी है जिसमें…