उत्तर प्रदेश

Barabanki: यूपी में मानवता हुई शर्मसार, चिता की लकड़ी लेने गए पिता-जीजा को दारोगा ने लात-घूंसों से पीटा -India News

India News (इंडिया न्यूज), Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया। जहां एक बेटे का शव अंतिम संस्कार का इंतजार करता रहा और पुलिस पिता को बुरी तरह पीटती रही। जैदपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर मुक्तिपुर निवासी एक किसान की खेत में खेती करते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मौत के बाद सदमे में आए परिजनों ने अपने बेटे की चिता के लिए लकड़ी का इंतजाम करने की सोची। लकड़ी के लिए युवक के पिता और रिश्तेदारों ने रेंज वन निरीक्षक सचिन पटेल को बुलाया। उन्होंने इंस्पेक्टर से मौखिक रूप से पास के जंगल से चिता के लिए पेड़ काटने की अनुमति ली। जब वे पेड़ काटने गये तो किसी ने स्थानीय पुलिस को पेड़ काटने की सूचना दे दी और तत्काल मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर राकेश यादव ने मृतक के पिता की जमकर पिटाई कर दी।

पुलिस पिता-जीजा को थाने ले गई

बता दें कि पुलिस से बुजुर्ग ससुर को पिटता देख दामाद ने बचाने की कोशिश की तो इंस्पेक्टर ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। बेटे का शव अंतिम संस्कार का इंतजार करता रहा और पुलिस जबरदस्ती उसके पिता-जीजा को थाने ले आई। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीण थाने पहुंचे और थाने का घेराव करना शुरू कर दिया। उन्होंने पुलिस हिरासत में बंद पिता हनुमान और जीजा को रिहा करने की मांग की।

Israel-Hamas War: गाजा में पूर्व भारतीय सैन्य अधिकारी की मौत, फिलिस्तीनी पीएम ने इजरायल को ठहराया जिम्मेदार -India News

ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

बता दें कि आख़िरकार पुलिस ने दोनों को रिहा कर दिया। मृतक के पिता हनुमान गौतम ने बताया कि जब इंस्पेक्टर राकेश यादव पहुंचे तो उन्होंने बिना कुछ पूछे उन्हें पीटना शुरू कर दिया और जब दामाद उन्हें बचाने आया तो उसे भी पुलिस की पिटाई करनी पड़ी। देर रात कहीं जाकर मृतक का अंतिम संस्कार किया जा सका। एडिशनल एसपी साउथ डॉ.अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गई है। 24 घंटे में जांच रिपोर्ट आएगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Jaya Badiga: अमेरिका में भारतीय महिला का जलवा, जया बडिगा को कैलिफोर्निया में जज नियुक्त किया गया -India News

Raunak Pandey

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

50 minutes ago