India News (इंडिया न्यूज),UP News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह 6 बजे 1 युवक की किसी वाहन से गिरकर मृत्यु हो गई। करीब 2 घंटे तक कई वाहन शव को रौंदते हुए निकल गए। शव को बचाने में कई वाहन लहराए और दुर्घटना का शिकार होते बचे।
आपको बता दें कि पुलिस जब मौके पर गई तो शव की जगह पर रोड पर पर्त ही बची थी जिसे लकड़ी की फंटियों से खुरच कर पोटली में लिया गया। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटामुजावर थाना इलाके के शादीपुर गांव के सामने युवक लखनऊ से आगरा जाने वाली लेन पर शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे लोगों ने 1 शव देखा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेज रफ्तार वाहन शव के ऊपर से निकलते और उसे रौंद रहे थे। अचानक शव दिखने पर उससे बचने के प्रयास में कई वाहन पलटते बचे, जबकि भारी वाहन शव के ऊपर से ही निकलते रहे। मांस के टुकड़े 30 मीटर तक रोड पर बिखर गए। बता दें कि धड़ भी कई टुकड़ों में बंट गया।
आपको बता दें कि लगभग 8 बजे बेहटामुजावर थाना पुलिस मौके पर गई । सिर के एक टुकड़े में बाल और चेहरे की खाल पर दाढ़ी काली होने से पुलिस का अनुमान है कि मृतक की उम्र काफी कम है और वह युवक है। कपड़ों के जो भी टुकड़े मिले हैं उससे पता चला कि वह सफेद रंग की शर्ट और नीले रंग की पैंट पहने था।
बाजार में बिक रहे हैं चाइनीज लहसुन, देश का हो रहा है भारी नुकसान, देखकर ऐसे करें पहचान
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Weather: दिल्ली में बारिश से मौसम में बदलाव हुआ है। साथ…
India News (इंडिया न्यूज),Kidney Health:अगर बीमारी या चोट की वजह से आपकी किडनी कमज़ोर हो…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान में भी मौसम के मिजाज लगातार बदल रहे हैं…
India News (इंडिया न्यूज),PM Narendra Modi Wishes ‘Merry Christmas’ to Citizens:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार,…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव…