India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से दंग करने वाला मामला सामने आया है। यहां हावड़ा-अमृतसर मेल ट्रेन के स्लीपर कोच में आधी रात महिला अपने पति और दो साल की बेटी के साथ चढ़ती है। ट्रेन में चढ़ते ही दोनों सो जाते हैं और मासूम बच्ची भी उनके साथ सो रही होती है। तभी अचानक रात के 12:30 बजे पूरी ट्रेन में हलचल मच जाती है। जिसके बाद ट्रेन में घूम रही जीआरपी दंपत्ति से पूछती है कि क्या हुआ…यहां क्या कर रहे हो? तब वे बताते हैं कि मेरी 2 साल की बेटी को किसी ने ट्रेन से अगवा कर लिया।
उन्होंने जीआरपी को बताया कि मैं और मेरे पति ट्रेन के स्लीपर कोच में सो रहे थे, मेरी 2 साल की बेटी जिसका नाम नायरा है, वह भी मेरे साथ थी। जब ट्रेन सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो बुर्का पहनी दो महिलाओं ने मेरी मासूम बेटी को अगवा कर लिय। इसकी खबर जैसे ही पुलिसकर्मियों को मिली तो वे दौड़े-दौड़े सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और पूरी जानकारी दी।
पूरा मामला ट्रेन नंबर 13005 हाशिये मेल का है। जहां धामपुर से सवार हुए एक दंपत्ति की 2 वर्षीय बेटी को कोई चुरा ले गया। घटना देर रात की है जब दंपत्ति ट्रस्टी टूरिस्ट ट्रेन मेल में सवार होकर धामपुर से पंजाब जा रहे थे, तभी उनके बगल में सो रही 2 वर्षीय बच्ची को कोई चुरा ले गया। जगाधरी स्टेशन पर जब दोनों पति-पत्नी जागे तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी उनके साथ नहीं है। उन्होंने तुरंत जगाधरी रेलवे पुलिस स्टेशन को सूचना दी। जिसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि उनकी बेटी को जन्नत रेलवे स्टेशन 2 पर एक बुर्काधारी महिला उठा ले गई है। पीड़ित महिला ने गरीब रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद कोटा वीडियो के आधार पर इसकी पुष्टि की है।
किसी डरावनी चीज को देखने लगने फ्रीज क्यों हो जाता है इंसान? जाने इसके पीछे का सांइस
पीड़ित महिला ने बताया कि उसका नाम नेहा है और वो पंजाब में रहती है। वो अपने पति और बेटी के साथ रात 11 बजे धामपुर से ट्रेन में सवार हुई थी। पीड़ित महिला ने बताया कि हम लोग गलती से रिजर्वेशन कोच में चढ़ गए थे। हमें आराम से बैठने का मौका मिला, हम वहीं लेट गए और अपनी बेटी के साथ सो गए। मेरे पति फोन पर थे, अचानक उन्हें भी नींद आ गई और वो सो गए। रात को करीब 12:30 बजे जब मेरी नींद खुली तो मेरी बेटी नायरा मेरे साथ थी। लेकिन अंबाला से पहले जब मेरी आंख खुली तो मैंने देखा कि मेरी बेटी बैठी नहीं थी।
जिसके बाद पूरी ट्रेन में हमें अपनी बेटी बेड पर नहीं मिली. महिला ने बताया कि तभी मेरी मुलाकात दो पुलिस वालों से हुई और मैंने उनसे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मेरी सीट के पास बैठे एक व्यक्ति ने बताया कि एक महिला आई थी, उसने पहले बच्चे के सिर पर हाथ रखा और फिर उसे गोद में लेकर दरभंगा रेलवे स्टेशन पर उतर गई।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की टीआर-3 परीक्षा में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधेपुरा में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क…
ट्रंप ने कहा, "मैं सभी सरकारी सेंसरशिप को तुरंत रोकने और अमेरिका में अभिव्यक्ति की…
इस दौरान पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बहुत…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलवर स्थित केंद्रीय जेल से एक हैरान कर देने…
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा,बाइडेन के शासन में अपराधियों को पनाह मिली। वह सीमाओं…