India News (इंडिया न्यूज),UP Murder Case: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दहशत से भरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहाँ उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के चार लोग एक साथ मौत के मुँह में चले गए। जी हाँ इन लोगों का शव एक साथ एक ही कमरे में एक ही घर में मिला। वहीँ कहा जा रहा है की, पति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही एसपी फोरेंसिक टीम के साथ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
Husband Killed His Wife In Sirsa
आपकी जानकारी के लिए बता दें ये पूरा मामला उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के साहबखेड़ा गांव का है, दरअसल यहाँ आज सुबह 35 साल के अमित यादव का शव फंदे से लटका हुआ मिला। वहीँ उसकी पत्नी और दो बेटियों के शव बिस्तर पर पड़े थे। एक परिवार के 4 लोगों का शव एक ही कमरे में एक साथ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम ये जांच कर रही है कि आखिर इन लोगों की हत्या कैसे हुई। पिता ने ही परिवार को खत्म कर दिया या फिर इसके पीछे किसी और का हाथ है।
बताया जा रहा है कि अमित यादव अपनी पत्नी गीता और दो बेटियों खुशी और निधि के साथ परिवार से अलग रहता था। अमित और उसकी पत्नी गीता के बीच कई दिनों से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। अमित की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी, जिसके चलते वो तनाव में रहता था। वही बताया जा रहा है कि, आज सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो मृतक अमित के भाई संदीप ने मौके पर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। वहीँ सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, फोरेंसिक टीम ने अमित के शव को फंदे से नीचे उतारा और बेड पर पड़े तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।