India News UP(इंडिया न्यूज़),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा विवादित बयान दिया गया। जिससे राजनीति पारा गर्म है। सीएम योगी पर खड़गे ने गेरुआ वस्त्र को लेकर काफी विवादित बयान दिया, जिसके बाद अब सीएम योगी ने खुद उनका जवाब दिया है।
आपके लिए कांग्रेस का तुष्टिकरण सबसे पहले- सीएम योगी
सीएम योगी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के अचलपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं योगी हूं और योगी के लिए देश सबसे पहले है। आपके लिए कांग्रेस का तुष्टिकरण सबसे पहले आता है। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी तीन दिन से मुझसे नाराज हैं। मैं खड़गा जी से कहता हूं, एक योगी के लिए देश सबसे पहले है। मेरे नेता मोदी जी के लिए देश पहले है। लेकिन आपके लिए कांग्रेस को खुश करना सबसे अहम है। खड़गे-जी का गाँव हैदराबाद के निज़ाम के शासन के अधीन एक गाँव था।
वोट बैंक के लिए अपने परिवार के बलिदान को भूल गए- सीएम योगी
उन्होंने कहा कि जब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था तब तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व मुस्लिम लीग के साथ मिलकर चुप रहा। इसी कारण से उस समय मुस्लिम लीग ने हिंदुओं को निशाना बनाया। मल्लिकार्जुन के गाँव को आग में जल गया, जिससे उनकी माँ और परिवार की मृत्यु हो गई। लेकिन खड़गे जी ऐसा नहीं कहते क्योंकि वो जानते हैं कि अगर वो ऐसा कहेंगे तो मुस्लिम वोट गिर जायेंगे। वह वोट बैंक के लिए अपने परिवार के बलिदान को भूल गए।