India News UP(इंडिया न्यूज़),CM Yogi: यूपी के मथुरा में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी (CM Yogi) ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कई बातों पर चर्चा की और कहा, ‘उन्हें फिलिस्तीन दिखाई देता है पर बांग्लादेश दिखाई नहीं देता। क्योंकि वहां मंदिर तोड़े जा रहे हैं, संतों पर अत्याचार हो रहा है इसलिए हम सबको वर्तमान की चुनौतियों को देखना होगा।’
फिलिस्तीन दिखाई देता, बांग्लादेश नहीं…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने देखा होगा कि बांग्लादेश की घटना पर वे सभी चुप थे। क्योंकि उन्हें डर है कि अगर वे बोलेंगे तो उनकी आवाज़ खो जाएगी और जिस ज़मीन पर वे खड़े हैं वह जल जाएगी। इसलिए वे चुप हैं और इस बारे में बात नहीं कर सकते।
CM Yogi: यूपी की हर जेल और थाने में मनेगी भव्य जन्माष्टमी, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान
जुबान से एक शब्द नहीं निकला
सीएम ने आगे कहा जो लोग दुनिया के हर मुद्दे पर कुछ न कुछ बोलते है वो आज चुप है। उनको फिलिस्तीन दिखाई देता है, लेकिन बांग्लादेश नहीं दिखता है। आगे कहा आज जो बांग्लादेश में हो रहा है वो आपने देखा होगा। लेकिन कुछ लोगों का ये देख कर भी आँख, कान और मुहं सब बंद है। इस पूरे गैंग के लोगों के मुँह से एक शब्द नहीं निकला है।
Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी के अवसर पर जन्मभूमि मथुरा सजी 5251 दिये के साथ