India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश की पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सहायक पुलिस कमिश्नर सुकन्या शर्मा ने एक मिसाल पेश की है। वो देर रात खुद सड़कों पर उतरी और 112 नंबर पर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। वो आगरा पुलिस को फोन करती है और कहती हैं कि मैं सुनसान रास्ते पर अकेली हूं। जिसे सुन पुलिस कहती है कि आप वहीं रहें, हम 10 मिनट में आ रहे हैं। पुलिस की टीम कुछ देर बाद वहां पहुंची और वहां जो देखा उसे देखने के बाद उनके होश उड़े रह गए। उन्हें जब पता लगा कि फोन करने वाली लड़की कोई और नहीं बल्कि सहायक पुलिस कमिश्नर सुकन्या शर्मा थीं।

15 मिनट में लड़की के पास पहुंची पुलिस

पुलिस वालों को समझ में नहीं आया कि उनके साथ ऐसा क्यों हुआ। कुछ देर बाद पता चला कि यह टेस्ट रिपोर्ट थी। दरअसल, लड़की ने कंट्रोल रूम को फोन कर बताया कि मैं सैंसन रोड स्थित स्टॉक में खड़ी हूं और मुझे डर लग रहा है। कंट्रोल रूम ने लड़की से पूछा कि आपके आसपास कौन खड़ा है? लड़की ने जवाब दिया कि कोई नहीं।

कंट्रोल रूम ने लड़की से पूछा कि कहां है? लड़की ने जवाब दिया कि आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास है। कंट्रोल रूम ने कहा कि ठीक है, आप कहां खड़ी हैं, आप तक मदद पहुंच रही है। लड़की ने पूछा कितनी देर में? कंट्रोल रूम ने जवाब दिया 15 मिनट में। इसके बाद पुलिस ठीक 15 मिनट में लड़की के पास पहुंच गई।

बरी होने के बाद भावुक दिखे BJP नेता, बोले- सपा की सरकार में जानबूझकर फंसाया…

देर रात का वाक्या

यह घटना रात 11:30 बजे की है। जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि यह कोई लड़की नहीं बल्कि असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर सुकन्या शर्मा हैं। सुकन्या शर्मा ने पुलिस सहायता का रिस्पॉन्स टेस्ट किया था। टेस्ट में पता चला कि इसमें 15 मिनट लगे और 15 मिनट के अंदर मदद पहुंच गई। टेस्ट रिपोर्ट में सब कुछ सही पाया गया। यह टेस्ट रिपोर्ट एक विशेष जांच से संबंधित थी। इस टेस्ट में पुलिस पास हो गई।

UP Weather: यूपी में मौसम हुआ सुहावना, आज इन जिलों में होगी बारिश