India News (इंडिया न्यूज),Pahagam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक में बवाल मचा हुआ है। वहीं अब इस हमले को राजनीति से भी जोड़ा जाने लगा है। जिसके चलते नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बेहूदा बयान देने वालों की बोलती बंद कर दी। दरअसल, राष्ट्रीय एकता को लेकर बात करते हुए और आगे की उकसावे की कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए अब्दुल्ला ने कहा, हमने प्रधानमंत्री को अपना पूरा समर्थन दिया है। उसके बाद, हमसे सवाल नहीं किया जाना चाहिए। जो भी जरूरी हो पीएम को वो कदम उठाना चाहिए।
इस देश खुद ही तबाह कर दिए अपने सारे परमाणु हथियार, वजह जान चौंक जाएंगे आप
Farooq Abdullah
दरअसल हाल ही में कांग्रेस पहलगाम हमले को लेकर PM मोदी पर हमलावर है जिसके चलते कांग्रेस की तरफ से पहलगाम अटैक के बाद से पीएम मोदी पर गायब होने के आरोप लगाए जा रहे हैं अब इसी बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘गायब’ होने के कांग्रेस द्वारा लगाए आरोप पर करारा जवा दिया। इस दौरान उन्होंने कहा, हमें पता है कि वो कहां गायब हैं, वो दिल्ली में हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही कांग्रेस पीएम मोदी पर निशाना साध रही है। इस दौरान कांग्रेस ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पीएम का एक पुराना फोटो पोस्ट किया है। इस फोटो में लिखा है गायब, इतना ही नहीं साथ ही इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा गया- जिम्मेदारी के समय – गायब। वहीं कांग्रेस की तरफ से जारी किए गए इस पोस्टर पर फारूक अब्दुल्ला बुरी तरह भड़क उठे। वहीं फिर इन आरोपों पर फारूक अब्दुल्ला ने अपना स्टैंड साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम सब PM मोदी के साथ खड़े हैं और उन्हें समर्थन दे रहे हैं ।