India News (इंडिया न्यूज)UP Politics: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर जुबानी हमला बोला। सोमवार 16 दिसंबर को सीएम ने बहराइच और संभल के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों को घेरा। इस दौरान सीएम ने जय श्री राम और अल्लाह हू अकबर के नारों पर भी अपनी बात रखी।
सीएम ने आगे कहा कि अगर कोई हिंदू कहे कि उसे अल्लाहु अकबर पसंद नहीं है, तो क्या आपको यह ठीक लगेगा? सीएम ने कहा कि अगर कोई जय श्री राम कहता है, तो आपको क्यों परेशान होना चाहिए, यह चिढ़ने वाली बात नहीं है। हमारे यहां पश्चिम में राम-राम कहने की परंपरा है।
जब मिलते हैं, तो राम राम होता है, अंतिम यात्रा में भी रामनाम सत्य होता है। अगर कोई जय श्री राम कहता है, तो यह चिढ़ने वाली बात नहीं है। सीएम ने कहा कि मुझे किसी और नारे की जरूरत नहीं है।
सीएम ने यह भी कहा कि राम-राम शब्द सांप्रदायिक कैसे हो गया? बाबा साहब के मूल संविधान में राम, हनुमान सब हैं। इस देश में बाबर और औरंगजेब की परंपरा नहीं रहेगी। यहां तो राम, कृष्ण और बुद्ध की परंपरा रहेगी।
सीएम ने कहा कि मुस्लिम त्योहार आसानी से मनाए जाते हैं। दंगे सिर्फ उन्हीं इलाकों में क्यों होते हैं, जहां मुस्लिम आबादी है। उन्होंने कहा कि जब मंदिर के सामने से जुलूस निकल सकता है, तो मस्जिद के सामने से जुलूस क्यों नहीं निकल सकता।
एक झंडा लगाने में युवक की हत्या हो गई। कोई अपने ही देश में झंडा क्यों नहीं फहरा सकता? भगवा झंडा क्यों नहीं फहराया जा सकता?
India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: देहरादून के विकासनगर इलाके से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: RJD ने इस बार कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पूर्णिया के गुलमोहर हॉस्पिटल में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में एक चौंकाने वाला मोड़ आया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्हें…