India News (इंडिया न्यूज़),Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के अट्टा गुजरान गांव से एक अजिब घटना सामने आई है। जहां एक युवक में जिला अधिकारी को पत्र लिखकर ये चेतावनी दी है कि, अगर उसे न्याय नहीं मिलेगा तो युवक अपना धर्म परिवर्तन करा लेगा और अपनी दाढ़ी बढ़ा लेगा। बता दें कि,अट्टा गुजरान गांव निवासी सुनील गौतम ने जिलाधिकारी के नाम एक पत्र दिया है और चेतावनी दी है कि, अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह धर्म परिवर्तन कर लेगा।
पुलिस पर लगाए आरोप
वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद सुनील ने बताया कि, गांव में ग्राम सभा की जमीन पर खेल मैदान बना हुआ है। जिस जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। उसने कब्जा हटाने की शिकायत की थी। जांच में तहसील सदर की टीम ने उसके मकान को भी ग्राम सभा की जमीन पर बना हुआ बताया है। गौतम ने बताया कि प्रशासन ने मांग की है कि अगर उसका मकान ग्राम सभा की जमीन पर बना हुआ है तो प्रशासन उसे तोड़ दें। यदि प्रशासन नहीं तोड़ सकता तो उसे जेसीबी उपलब्ध करा दें। जिसके बाद सुनील ने ये आरोप लगाया है कि, दनकौर कांड में पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, लेकिन पुलिस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। पुलिस ने उसके और परिवार के साथ मारपीट की थी। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर को भी शिकायत दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उसका कहना है कि अगर उसको न्याय नहीं मिला तो वह धर्म परिवर्तन करने को मजबूर होगा। सुनील का कहना है कि यदि उसे न्याय नहीं मिलता है तो उसने दाढ़ी बढ़ाकर धर्म बदलने की तैयारी भी शुरू कर दी है और इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।
ये भी पढ़े
- न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी, योग दिवस समेत कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
- मिशन 2024 को लेकर सीएम ने किया शंखनाद, सांसद रवि किशन ने कांग्रेस पर साधा निशाना