India News UP(इंडिया न्यूज),CM Yogi Death Threat: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी मिली है। मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को अज्ञात नंबर से ये धमकी दी गई है, जिसमें ये कहा गया है कि यदि सीएम योगी ने 10 दिन के अंदर इस्तीफा नहीं दिया तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की ही तरह मार डालेंगे। मिली सूचना के अनुसार, मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को ये धमकी शनिवार की शाम को दी गई है।

अलर्ट हुई सुरक्षा व्यवस्था

यूपी के सीएम को मिली धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट मोड पर है। वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले की जांच में मुंबई पुलिस भी जुट गई है। पुलिस मैसेज भेजने वाले की तलाश कर रही है। वहीं दूसरी ओर इसे लेकर यूपी पुलिस को इसकी डिटेल दे दी गई है। मुंबई पुलिस से इनपुट मिलने के बाद यूपी पुलिस भी लगतार इस मामले की जांच कर रही है।

Bihar Teacher: शिक्षक का इंतजार खत्म! ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए इस दिन शुरू होंगे आवेदन, यहां जानें पूरी गाइडलाइन         

पहले भी मिली है धमकी

सीएम योगी को इस साल कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। धमकी देने वालों को यूपी पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। किसी ने 112 पर कॉल करके धमकी दी तो किसी ने फेसबुक और ट्विटर के जरिए दी। इन सभी को यूपी पुलिस ने कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर लिया था।

UP Bypolls 2024: UP में शुरू हुआ पोस्टर वार! अब सपा कार्यालय के बाहर लगा नया पोस्टर, CM योगी के नारे पर किया कटाक्ष