इंडिया न्यूज, हापुड़ :
मुख्यमंत्री Yogi Adityanath इन दिनों पश्चिम UP के दौरे पर हैं। मुरादाबाद, संभल, बिजनौर के बाद वह नोएडा और हापुड़ में पहुंचे। हापुड़ में संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि विकास की योजनाओं को लेकर हम आए हैं। विकास के मामले में किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद अक्षरश: पालन भी किया। दंगा करने वाले दंगाइयों को साफ कह डाला था कि दंगा करोगे तो उसकी भरपाई करने में सात पीढ़ियां भी काफी नहीं होंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास योजनाओं में स्कूल, बिजली, सड़क, जल जीवन मिशन सबको शामिल किया गया है। इसीलिए इसका सीधा सरोकार समृद्धि से होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। प्रोटोकॉल गाइडलाइंस का अभी भी पालन करना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने पुन: कहा कि जीवन के साथ और निर्दोष नागरिकों के साथ खिलवाड़ करने की किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यही वो जगह है जहाँ कावंड़ पर रोक लगाई जाती थी, हमने कहा नहीं ये शिवभक्त हैं, हमने भव्यता के साथ कांवड़ यात्रा करवाई। गाजियाबाद से हरिद्वार के बीच 4 करोड़ लोग सुरक्षा, सौहार्द के साथ कांवड़ लेकर जाते हैं,हमने आस्था का सम्मान किया। हमने कहा कि कानून के दायरे में पर्व त्योहार मनाएं, सरकार उसकी पूरी सुरक्षा करेगी।